Job Opportunity: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म होने का मौका आने वाला है. इसी त्योहारी सीजन के दौरान मांग में बढ़ोतरी को देखते हुए 10 लाख अस्थायी (टेंप्रेरी) और 2.5 लाख कॉन्ट्रेक्ट एंप्लाइज को भर्ती किए जाने की जरूरत है जिसके लिए ई-कॉमर्स सेक्टर में एक्शन चालू हो चुका है. यानी देश की बड़ी रिक्रूटरिंग और एचआर सर्विस प्रोवाइडर ने जो बात कही है वो आपके लिए खुशी का अवसर हो सकता है तो आप अपने रिज्यूमे या बायोडाटा तैयार कर लें.


10 लाख परमानेंट जॉब और 2.5 लाख कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स को नौकरी देगी ई-कॉमर्स 


टीमलीज सर्विसेज के सीनियर प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड बालासुब्रमण्यम ए ने बयान में कहा, "10 लाख टेंप्रेरेरी और 2.5 लाख कॉन्ट्रेक्ट वर्कर्स (अनुबंधित कर्मचारियों) को नौकरी देने के चलते रोजगार के मौके पैदा करने में ई-कॉमर्स क्षेत्र की भूमिका काफी बढ़ेगी. भर्ती में ये उछाल नौकरियों के लिहाज से तो अहम है ही, भारत के 2025 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य में इसके महत्वपूर्ण योगदान को भी दिखाता है."


उन्होंने कहा कि साल 2026 तक इस सेक्टर की स्थिति साफ हो जाएगी. मतलब कि ई-कॉमर्स की मांग का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा टियर 2, टियर 3 और टियर 4 शहरों के साथ भारत के गांवों से आने लगेगा. इस त्यौहारी सीजन में ई-कॉमर्स अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर जॉब क्रिएशन को बढ़ावा देगा. बालासुब्रमण्यन ने ये भी कहा कि ई-कॉमर्स सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है, इसलिए ई-कॉमर्स से जुड़ी कंपनियां नौकरियां देने में भी आगे आ रही हैं. भारत के युवाओं को इस मौके को खोना नहीं चाहिए.


रोजगार देना जरूरी वर्ना ग्रोथ हासिल नहीं कर पाएंगी कंपनियां


एचआर सेवाएं देने वाली टीमलीज सर्विसेज ने कहा कि त्योहारी सीजन में भारत में वस्तुओं-सेवाओं की जमकर मांग देखी जाती है और बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए लोगों की जरूरत होती ही है. खास बात ये है कि ये कंपनियां हायरिंग के लिए एक्शन चालू कर चुकी हैं क्योंकि त्योहारी सीजन अब शुरू हो चुका है. भारत में जिस तेजी से ई-कॉमर्स सेक्टर ग्रोथ हासिल कर रहा है उसको बड़ी तेजी से रोजगार देना ही पड़ रहा है क्योंकि ग्रोथ का सवाल है.


किन ई-कॉमर्स सर्विसेज में सबसे ज्यादा नौकरी के मौके



  1. डिलीवरी पार्टनर्स

  2. गोदाम कर्मचारी

  3. कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव 

  4. पैकेजिंग, लेबलिंग, क्वालिटी कंट्रोल स्टाफ 

  5. ऑर्डर सप्लाई में भूमिकाओं के लिए फ्रेशर्स


ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की बिक्री में 35 फीसदी बढ़त की उम्मीद से वर्कफोर्स की बड़ी जरूरत 


हायरिंग और ह्यूमन रिसोर्स सर्विस प्रोवाइडर कंपनी टीमलीज सर्विसेज ने ये भी कहा कि इस त्योहारी सत्र के दौरान ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की बिक्री में 35 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. पिछले साल की तुलना में यह काफी ज्यादा होगी और इनमें कई भूमिकाओं के लिए भर्ती करने की तैयारी कंपनियां कर रही हैं. 


त्योहारी सीजन शुरू- आज नाग पंचमी का पर्व


देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और 7 अगस्त को हरियाली तीज का त्योहार होने के बाद आज नाग पंचमी का पर्व मनाया जा रहा है. 19 अगस्त को देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाने वाला है. इस साल के अभी तक के आंकड़ों से पता चल चुका है कि रिटेल खरीदारी का बड़ा हिस्सा लोग ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए पूरा कर रहे हैं और क्विक कॉमर्स यानी तुरंत होम डिलीवरी वाले ऑप्शन का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. ब्लिंकिट, जेप्टो, स्विगी इंस्टामार्ट, बिग बास्केट जैसे ऐप्स से 8-30 मिनट के अंदर सामान घर पर आ जाता है. 


टीमलीज सर्विसेज के बारे में जानें


टीमलीज सर्विसेज भारतीय रिक्रूटर और ह्यूमन रिसोर्स सर्विस कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरू में है. ये स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है और बीएसई-एनएसई दोनों पर ट्रेड करती है. साल 2000 में शुरू हुई इस एचआर कंपनी ने कई सेक्टर्स में ट्रेनिंग, स्टाफिंग और दूसरी HR सर्विसेज दी हैं. ये एक वोकेशनल यूनिवर्सिटी चलाने के साथ नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोगाम का भी संचालन करती है. ये फॉर्च्यून इंडिया 500 (Fortune India 500) में शामिल इंडियन कंपनी है.


ये भी पढ़ें


अंबानी फैमिली 25.75 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू के साथ सबसे अमीर बिजनेस परिवार, अडानी फैमिली इस मामले में टॉप पर