Lottery News in United Kingdom: कब किसकी किस्मत बदल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ है ब्रिटेन में रहने वाले (Lottery in Britain) एक महिला के साथ. किस्मत ने उसके साथ कुछ ऐसा खेल खेला कि जिस महिला के पास गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के पैसे नहीं थे वह एक झटके में 2.8 करोड़ रुपये की मालकिन बन गई है. आमतौर पर आपने ऐसे कई कहानियां सुनी होगी जहां लोग एक झटके में करोड़ो अरबों के मालिक बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन की एक महिला के साथ जिसने लॉटरी (Lottery in UK) के जरिए पूरे 3 लाख पाउंड यानी करीब 2.8 करोड़ आपने नाम किए हैं.
ब्रिटेन के मशहूर अखबार द मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जिस महिला को पूरे 3 लाख पाउंड की लॉटरी लगी है वह 51 साल की है और उसका नाम केरीन पार्किन है. बीमारी और बढ़ती उम्र के कारण केरीन की नौकरी छूट गई थी. वह पिछले कुछ समय से भारी आर्थिक तंगी से गुजर रही थीं. उनके लिए रोजमर्रा ते खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा था. ऐसे में उन्होंने कुछ पैसे बचाकर लॉटरी का टिकट (Lottery Ticket) खरीदा, लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें यह टिकट लग जाएगा. जब लॉटरी के रिजल्ट्स आए तो उन्हें पता चला कि वह अब करोड़पति बन चुकी हैं और उन्हें पूरे 2.8 करोड़ रुपये का इनाम लगा है.
वेकेशन पर जाने की कर रही तैयारी
द मिरर से बात करते हुए केरीन पार्किन ने इस जीत पर अपने खुश व्यक्त करते हुए बताया है कि वह इस पैसों से अपनी मां के साथ विदेश घूमने का प्लान बना रही है. वह जल्द ही अपनी मां को लेकर काहिरा और मालदीव जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह एक न्यूज़ ऐजेंट थी और कई साल पहले उन्होंने एक महिला को लॉटरी में 5,000 पाउंड जीतते देखा था. इसके बाद से ही वह लगातार लॉटरी टिकट केवल इस उम्मीद में खरीद रही थी कि उसे भी एक दिन लॉटरी जरूर लगेगी. उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने पहली बार यह पता चला कि उन्हें इनाम में पूरे 3 लाख पाउंड मिलेंगे तो उन्हें अपनी किस्मत पर भरोसा नहीं हुआ.
भारतीय को लगी 55 करोड़ की लॉटरी
हाल ही में दुबई (Lottery in Dubai) में भारतीय नागरिक की किस्मत तब बदल गई जब उसे पते चला कि उसने पूरे 25 मिलियन दिरहम यानी पूरे 55 करोड़ रुपये (25 Million Dirhams Lottery) की लॉटरी जीत ली है. 47 साल के भारतीय नागरिक सजेश एनएस पिछले कई सालों से दुबई के एक होटल में सेल्स मैनेजर के पद पर काम कर रहे हैं.वह पिछले कई सालों से लॉटरी की टिकट खरीदकर अपनी किस्मत आजमा रहे थें.
ये भी पढ़ें-