कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. यह अच्छी खबर आई है इजरायल से, जिसे हजारों कामगारों की जरूरत है. मजेदार है कि इस काम के लिए हर महीने लाखों की सैलरी ऑफर की जा रही है.


इतनी मिल सकती है हर महीने सैलरी


न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने 10 हजार कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और 5 हजार केयरगिवर्स (हेल्थ वर्कर्स) के लिए भारत से संपर्क किया है. रिपोर्ट में यह जानकारी नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन यानी एनसीडीसी के हवाले से दी गई है. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जिन कामगारों की तलाश की जा रही है, उन्हें हर महीने 1.92 लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है.


इस कारण इजरायल को लोगों की जरूरत


दरअसल पिछले साल हमास के साथ शुरू हुए युद्ध के बाद इजरायल में परिस्थितियों में व्यापक बदलाव आया है. हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसकर हमला किया था. उसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया, जो अभी भी थमा नहीं है. इजरायल ने उसके साथ ही 1 लाख से ज्यादा फिलीस्तीनी कामगारों को प्रतिबंधित कर दिया है. इस कारण उसे बड़ी संख्या में विभिन्न सेक्टरों में काम करने वाले लोगों की जरूरत पड़ रही है.


चयन की प्रक्रिया पर उठ रहे हैं सवाल


हालांकि दूसरी ओर इजरायल में नौकरी को लेकर चल रही बायलैटरल जॉब स्कीम पर सवाल भी उठ रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले भी लोग इस स्कीम के तहत काम करने इजरायल जा चुके हैं. उनमें से कई लोग वापस लौट आए हैं. करीब 10 हजार कामगार औसतन 1.9 लाख रुपये की मासिक सैलरी पर काम करने इजरायल गए थे. उनमें से कुछ लोगों को कंस्ट्रक्शनया फैक्ट्री में काम के लायक नहीं पाया. उसके बाद उन लोगों को साफ-सफाई के काम में लगा दिया गया, जिसके बाद कई लोग वापस लौट आए हैं. इससे बायलैटरल जॉब स्कीम के तहत लोगों को सेलेक्ट करने की प्रक्रिया पर सवालिया निशान लग रहे हैं.


योग्यता जांचने इजरायल से आ रही टीम


एनसीडीसी का कहना है कि ताजे मामले में इजरायल से Population, Immigration, and Border Authority (PIBA) की एक टीम अगले सप्ताह भारत आ रही है, जो फ्रेमवर्क, आयरन बेंडिंग, प्लास्टरिंग, सेरेमिक टाइलिंग जैसे कामों के लिए उम्मीदवारों के कौशल का परीक्षण करेगी. जो लोग योग्य पाए जाएंगे, उन्हें इजरायल में नौकरी के लिए चुना जाएगा. कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए रिक्रुटमेंट का यह राउंड महाराष्ट्र में आयोजित होने वाला है.


ये भी पढ़ें: इजरायल-हमास युद्ध से हो सकता है भारत को फायदा, बिजनेस शिफ्ट कर सकती हैं ये कंपनियां