अडानी समूह आने वाले दिनों में क्लाउड सेगमेंट में कारोबार का विस्तार करने वाला है. इसके लिए एक नए सौदे की तैयारी चल रही है. अडानी समूह की जेवी सिरियस डिजिटेक लिमिटेड ने इसके लिए क्लाउड कंपनी कोरएज डॉट आईओ को खरीदने का करार किया है.


अडानी और सिरियस होल्डिंग की जेवी


सिरियस डिजिटेक लिमिटेड ने प्रस्तावित सौदे के बारे में मंगलवार को जानकारी दी. उसने बताया कि क्लाउड प्लेटफॉर्म कंपनी कोरएज डॉट आईओ प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने के लिए बाध्यकारी अनुबंध किया गया है. सिरियस डिजिटेक लिमिटेड एक जॉइंट वेंचर कंपनी है, जिसमें अडानी समूह के साथ सिरियस इंटरनेशनल होल्डिंग की हिस्सेदारी है.


अडानी की कंपनी को मिलेगी ये मदद


सिरियस डिजिटेक लिमिटेड का मानना है कि इस सौदे से उसे विभिन्न कंपनियों को क्लाउड सेवाएं देने में मदद मिलेगी और उसकी सेवाओं की मदद से कंपनियां सेंसिटिव डेटा को अपनी हदों में रखते हुए सॉवरेन क्लाउड इनोवेशंस का फायदा उठा पाएंगी. कोरएज का लक्ष्य मेटल सर्वर्स से लेकर इंफ्रास्टक्चर एज अ सर्विस और प्लेटफॉर्म एज अ सर्विस तक को ओपन-सोर्स टेक्नोलॉजी पर तैयार करने का है.


सिरियस डिजिटेक का बड़ा होगा पोर्टफोलियो


इससे सिरियस डिजिटेक के पास कोरएज के द्वारा डेवलप किया गया सॉवरेन डेटा सेंटर का पूरा समाधान उपलब्ध रहेगा और कंपनी अपने इंफ्रास्टक्चर पर डेवलप मशीन लर्निंग एज अ सर्विस को अप्लिकेशन की तरह मुहैया करा पाएगी. कोरएज पहले से सरकारी व प्राइवेट उपभोक्ताओं को सिक्योर, स्केलेबल और एआई के डिजाइन क्लाउड सेवाएं दे रही हैं. सौदे के बाद ये सभी सेवाएं सिरियस डिजिटेक के पोर्टफोलियो का हिस्सा बन जाएंगी.


लाखों करोड़ डॉलर के बनेंगे मौके


सिरियस डिजिटेक का मानना है कि क्लाउड बेस्ड इन सेवाओं में आने वाले दिनों में लाखों करोड़ डॉलर के मौके बनने वाले हैं. यही कारण है कि कंपनी क्लाउड सेवाओं पर ध्यान दे रही है. कोरएज के अधिग्रहण का यह सौदा सिरियस डिजिटेक ने कितने में किया है, अभी उसकी जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही अभी यह भी नहीं बताया गया है कि इस सौदे को कब तक पूरा करना है.


ये भी पढ़ें: डिफेंस शेयरों ने किया मालामाल, 1 महीने में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की दौलत