Journalist Salary: आपने अक्सर सुना होगा- पत्रकारिता (मीडिया) लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसके लिए देश में हजारों पत्रकार दिन-रात एक किए रहते हैं. देश में कोई भी घटना हो, दुखद या सुखद, चाहे कोई विपत्ति हो या कार्यक्रम, राजनीतिक हलचल हो या सामाजिक, पत्रकार हर तरह की खबर कवर करने के लिए मुस्तैद रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जोखिम जुड़े हुए इस काम को करने के लिए पत्रकार को कितनी सैलरी मिलती है? अगर नहीं तो यहां पर इससे जुड़ी जानकारी दी गई है.
ग्लासडोर के सर्वे के मुताबिक एक अच्छे पत्रकार को मासिक 30,416 रुपये प्रति माह की सैलरी तक मिलती है. इसमें 1- 5 साल तक के अनुभव वाले पत्रकार भी शामिल हैं. यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि एंट्री लेवल पत्रकार से लेकर अच्छे खासे अनुभव वाले पत्रकारों को कितनी सैलरी औसत तौर पर मिल सकती है.
एक एंट्री लेवल जर्नलिस्ट या पत्रकार जिसका एक साल से कम का अनुभव हो उसके लिए देश में कुल सैलरी का औसत 309,126 रुपये सालाना बैठता है जिसमें बोनस और ओवरटाइम पे भी शामिल किए गए हैं.
शुरुआती दौर के पत्रकार जिसमें 1 से 4 साल के एक्सपीरिएंस वाले प्रोफेशनल शामिल हैं उनका ऐवरेज सैलरी का हिसाब देखें तो 386,091 रुपये सालाना बैठता है जिसमें ओवरटाइम और बोनस शामिल नहीं है.
मध्यम अनुभवी पत्रकार जिनका एक्सपीरिएंस 5 से 9 साल तक का हो वो 486,923 रुपये सालाना सैलरी के रूप में कमाते हैं.
10 से 15 साल के अनुभव वाले पत्रकारों के लिए 450,000 रुपये सालाना की इनकम का औसत निकलकर आया है. हालांकि इसमें भत्ते और अन्य बोनस जैसे कंपोनेंट शामिल नहीं हैं.
19 साल से ज्यादा के अनुभवी पत्रकारों के लिए 2.5 लाख रुपये महीना से ज्यादा की सैलरी का औसत निकलकर सामने आया है और इसमें बोनस जैसे अन्य कंपोनेंट शामिल नहीं हैं.
मीडिया के अलग- अलग फील्ड में सैलरी प्रतिशत देखें तो एंट्री लेवल जर्नलिस्ट या प्रोफेशनल्स की सैलरी इस प्रकार है
एडिटिंग में 360,000 रुपये सालाना
ऑनलाइन रिसर्च में 406,946 रुपये सालाना
कॉपी राइटिंग में 440,000 रुपये सालाना
राइटिंग प्रोसीजर और डॉक्यूमेंटेशन में 375,000 रुपये सालाना
मीडिया और पब्लिक रिलेशंस में 303,833 रुपये सालाना
इसके अलावा अन्य आंकड़ों पर नजर डालें तो कार्यक्षेत्र में जेंडर ब्रेकडाउन इस प्रकार है
पुरुष पत्रकार 65 फीसदी
महिला पत्रकार 35 फीसदी
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: दिल्ली मुंबई में सोने के दाम में बड़ी गिरावट, चेक करें MCX पर 10 ग्राम सोने का रेट