Joyalukkas India IPO: देश की दिग्गज ज्वेवरी ब्रांड Joyalukkas India आईपीओ लाने की तौयारी कर रही है. कंपनी आईपीओ के जरिए 2300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. Joyalukkas India ने आईपीओ लाने की मंजूरी के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है.  


आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी 1400 करोड़ रुपये का अपना बकाया कर्ज चुकायेगी.  कंपनी पर 1524 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है. साथ ही कंपनी 463.90 करोड़ रुपये के जरिए नए शोरूम खोलेगी. Joyalukkas India देश के 68 शहरों में Joyalukkas ब्रांड के नाम से ड्वेलरी शोरूम चलाती है. कंपनी का सबसे बड़ा शोरूम 13,000 स्कायर फुट का चेन्नई में स्थित है.  


30 सितंबर 2021 को खत्म छमाही पर कंपनी का रेवेन्यू 4012 करोड़ रुपये था जिसमें शुद्ध मुनाफा 268.95 करोड़ था. तो उसके वर्ष पहले कंपनी का रेवेन्यू 2088.77 करोड़ रुपये था  और मुनाफा 248.61 करोड़ रुपये. Joyalukkas को देश के पांच दिग्गज ज्वेलरी ब्रांड में गिना जाता है. साथ ही दुनिया 100 टॉप लग्जरी ब्रांड में भी कंपनी का नाम शुमार है.  एडलवाइस फाइनैंशियल सर्विसेज, मोतिलाल ओसवाल इवेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स आईपीओ के लीड मैनेजर हैं. साल 2018 में भी Joyalukkas अपना आईपीओ लाने वाली थी लेकिन बाजार के खराब माहौल के कारण तब आईपीओ टाल दिया गया था. 


ये भी पढ़ें 


DA Hike Update: मोदी सरकार ने दी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई से बड़ी राहत, 3 फीसदी बढ़ाया डीए


PAN-Aadhar Link: एक अप्रैल 2022 से पैन के साथ आधार लिंक करने पर लगेगा पेनल्टी, सीबीडीटी ने जारी किया नोटिफिकेशन