Layoffs in Banking Sector: मंदी की आशंका चलते टेक कंपनियों ने पहले ही कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी हैं. अमेरिका के कई सेक्टर भी इससे प्रभावित हुए हैं. अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर पर गंभीर संकट छाया हुआ है. इस बीच, अमेरिका की सबसे बड़े कर्जदाता जेपी मॉर्गन चेस ने 500 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी की है. 


सीएनबीसी और रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, JPMorgan के कई डिविजन में छंटनी होने वाली है, जिसमें कंज्यूमर बैंकिंग, कॉमर्शियल बैंकिंग, असेट और वेल्थ मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी सेक्टर भी शामिल है. छंटनी का फैसला बैंक ने ऑपरेशनल ओर मार्केट कंडीशन के अनुसार लिया है. 


बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर 


रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा छंटनी के फैसले के बाद भी कंपनी में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी इस बैंक में 13 हजार से ज्यादा नौकरियों के अवसर उपलब्ध हैं. नई प्रतिभा को तलाशने पर फोकस कर सकता है. जेपी मॉर्गन ने इस छंटनी पर कोई टिप्पणी नहीं की है. 


फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के कर्मचारियों की भी छंटनी?


एक दूसरे रिपोर्ट में कहा गया है कि जेपी मॉर्गन फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के वर्कफोर्स को भी कम कर रहा है. बता दें कि जेपी मॉर्गन ने फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के फेल होने पर उसका अधिग्रहण किया था. फर्स्ट रिपब्लिक बैंक 2008 के वित्तीय संकट के बाद सबसे बड़ा बैंकिंग संकट था. फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के करीब 1 हजार कर्मचारियों को इन छंटनी से प्रभावित होने की उम्मीद है. 


जेपी मॉर्गन के पास करीब 3 लाख कर्मचारी 


फा​इलिंग में जानकारी दी गई थी कि पहली तिमाही के अंत तक जेपी मॉर्गन के वर्कफोर्स में कुल 296,877 कर्मचारी थे, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत ज्यादा थे. मौजूदा छंटनी के बाद यह आंकड़ा पिछले एक साल में बैंक की निरंतर बढ़ोतरी को दर्शाता है. 


ये भी पढ़ें 


Bank Account: घर बैठे-बैठे ऐसे खुलवाएं बैंक अकाउंट, ना कहीं जाने की जरूरत ना लाइन में लगने की दिक्कत