JSW Cement IPO: जेएसडब्लू सीमेंट लेकर आ रहा 4000 करोड़ का IPO, सेबी से मिली मंजूरी, जानें प्राइस बैंड और GMP
Cement Industries News: सज्जन जिंदल की जेएसडब्लू सीमेंट IPO के जरिए 4000 करोड़ जुटाने जा रही है. सेबी से हरी झंडी मिलने के बाद जल्द प्राइस बैंड की घोषणा की उम्मीद है.
JSW Cement IPO Price Band: आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है. आपके घर में पैसों की बरसात हो सकती है. निवेश के लिए कमर कसकर तैयार हो जाएं. सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्लू सीमेंट का आईपीओ आ रहा है और कंपनी 4000 करोड़ रुपये आईपीओ के जरिए जुटाने की तैयारी में है. आईपीओ खुलने की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है. स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सेबी की हरी झंडी मिल गई है. इस कारण जल्दी ही इसकी बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. इनमें दो हजार करोड़ के इक्विटी शेयर के फ्रेश ईश्यू जारी किए जाएंगे. दो हजार करोड़ ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया जाएगा. अपोलो ग्लोबल मैंनजमेंट, सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ऑफर फॉर सेल के जरिए अपने शेयर्स बेचेंगे.
नुवोको विस्टा के बाद सीमेंट सेक्टर का पहला बड़ा आईपीओ
जेएसडब्लू सीमेंट का आईपीओ नुवोको विस्टा के अगस्त 2021 में आए पांच हजार करोड़ के आईपीओ के बाद पहला बड़ा आईपीओ होगा. जेएसडब्लू सीमेंट का आईपीओ उस समय आ रहा है, जब सीमेंट इंडस्ट्रीज आदित्य बिड़ला समूह और अडानी समूह के बीच घमासान में फंसी हुई है. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, जेएसडब्लू सीमेंट ने आईपीओ के लिए अगस्त, 2017 में ही अनुमति मांगी थी.
कंपनी ग्रीन सीमेंट होने का करती है दावा
जेएसडब्लू सीमेंट कंपनी खुद को ग्रीन सीमेंट का उत्पादक होने का दावा करती है. आईपीओ से मिली राशि में 800 करोड़ से राजस्थान के नागौड़ में एक नई सीमेंट मैनुफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना करेगी. 720 करोड़ का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए करेगी. फ्रेश ईश्यू से मिले बाकी पैसे का उपयोग जेनरल कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. 2009 में दक्षिण भारत में ऑपरेशन शुरू करने वाली जेएसडब्लू सीमेंट के देश में सात सीमेंट प्लांट हैं. यह कंपनी अपनी ग्रांइडिंग कैपेसिटी को सालाना 20.60 मिलियन मीट्रिक टन से बढ़ाकर 40.85 मिलियन मीट्रिक सालाना करने जा रही है. इसी तरह क्लिंकर कैपेसेटी को 6.44 मिलियन मीट्रिक टन से बढ़ाकर 13.04 मीट्रिक टन तक करने की योजना है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: