JSW Cement IPO: सज्जन जिंदल (Sajjan Jindal) के जेएसडब्ल्यू समूह (JSW Group) को बड़ा झटका लगा है. शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) के 4000 करोड़ रुपये के आईपीओ को होल्ड पर डाल दिया है. सेबी ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ को होल्ड करने का स्पष्ट कारण नहीं बताया है. रेगुलेटर ने केवल इतना कहा है कि प्रारुप प्रस्ताव दस्तावेज जिनके संबंध में अभिमत को जारी रखना स्थगित रखा गया है.
जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ (Initial Public Offering) में नए शेयर्स जारी कर और ऑफर फॉर सेल दोनों के जरिए रकम जुटाने की तैयारी में थी. अगस्त 2024 में कंपनी ने आईपीओ की मंजूरी लेने के लिए रेगुलेटर के पास ड्रॉफ्ट पेपर जमा कराये थे. आईपीओ में जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी राजस्थान के नागौर में तैयार हो रहे सीमेंट यूनिट में निवेश की तैयारी में थी. साथ ही आईपीओ के जरिए जुटाये जाना वाले रकम से कर्ज चुकाने का लक्ष्य था और जनरल कॉरपोरेट कार्यो में इस्तेमाल किया जाना था.
जेएसडब्ल्यू सीमेंट 60 मिलियन टन उत्पादन क्षमता का लक्ष्य लेकर चल रही है इसके लिए जेएसडब्ल्यू सीमेंट का स्टॉक मार्केट पर लिस्ट होना बहुत जरूरी है. फिलहाल कंपनी की उत्पादन क्षमता 20.60 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) है. इस समय कंपनी की मौजूदी देश के दक्षिण, पूर्व और पश्चिम के राज्यों में है. मगर, अब वह उत्तर एवं मध्य भारत में भी जगह बनाना चाहती है. इसके लिए कंपनी राजस्थान के नागौर में एक ग्रीनफील्ड सीमेंट प्लांट लगाने जा रही है. जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स अपोलो ग्लोबल मैनजमेंट और सिनर्जी मेटल्स इंवेस्टमेंट्स होल्डिंग से जुलाई, 2021 में 1500 करोड़ रुपये जुटाये थे.
बीते साल स्टॉक मार्केट पर समूह की इंफ्रा कंपनी, जेएसडब्ल्यू इफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ लेकर आई थी और स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई थी. कंपनी ने आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें