JSW Cement: जेएसडब्ल्यू समूह की जेएसडब्ल्यू सीमेंट अब उत्तर भारत के बाजारों में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए बड़े निवेश की योजना बना रही है. जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने 3000 करोड़ रुपये के निवेश से राजस्थान के नागौर जिले में ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड सीमेंट मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बनाई है. इस सीमेंट फैक्ट्री के निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह हाल में ही हुआ है. इस नई सीमेंट फैक्ट्री में एक क्लिंकराइजेशन यूनिट भी शामिल है जिसकी क्षमता 3.30 एमटीपीए होगी और 2.50 एमटीपीए की ग्राइडिंग यूनिट भी शामिल हैं. इसमें 18 मेगावॉट का वेस्ट हीट रिकवरी बेस्ड पावर प्लांट भी होगा.
जेएसडब्ल्यू सीमेंट को जरूरी मंजूरियां मिल गई
जेएसडब्ल्यू सीमेंट को इस सीमेंट प्लांट के लिए कुछ जरूरी रेगुलेटरी और वैधानिक अप्रूवल पहले ही मिल चुकी हैं, इसके अलावा दूसरी मंजूरी मिलने की राह पर हैं. एक बार कमीशन्ड होने के बाद ये सीमेंट फैसिलिटी उत्तर भारत के आकर्षक बाजार में कंपनी की स्थिति को मजबूत बनाएगी.
प्लांट में बनेंगे 1000 से ज्यादा नौकरियों के मौके
निवेश में लगभग 7 किलोमीटर लंबा ओवरलैंड बेल्ट कन्वेयर का भी प्लान है जिसके जरिए खदानों से विनिर्माण तक चूना पत्थर पहुंचाने और भट्ठे में वैकल्पिक ईंधन का उपयोग करने के लिए संयंत्र और व्यवस्था भी शामिल है. प्रस्तावित निवेश इक्विटी और लॉन्ग टर्म डेट के मिश्रण के माध्यम से फंडिंग किया जाएगा. इस सीमेंट फैसिलिटी में निवेश के जरिए कंपनी को 1000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियों के मौके बनने की उम्मीद है.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने ये कहा
जेएसडब्ल्यू सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि ये निवेश हमारे सीमेंट बिजनेस के लिए राजस्थान में किए जा रहे सबसे अहम इंवेस्टमेंट में से एक है. मुझे लगता है कि राजस्थान राज्य सरकार के साथ काम करने के जरिए राज्य के विकास के साथ-साथ रोजगार के पर्याप्त अवसर पैदा करना जारी रहेगा और आर्थिक योगदान के लिए ये खास होगा.
देशव्यापी पहुंच बनाने पर काम जारी- जेएसडब्ल्यू सीमेंट
कंपनी के एमडी ने ये भी कहा कि नागौर में इस इंटीग्रेटेड सीमेंट फैसिलिटी के जरिए जेएसडब्ल्यू सीमेंट देश भर में अपने कदम जमाने के लक्ष्य को पूरा करने की राह पर आगे बढ़ेगी और अगले कुछ सालों में ये टार्गेट पूरा होगा. इस रीजन में नई क्षमता हमें अपने ग्राहकों की भरपूर जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाएगी जिसके जरिए उत्तरी राज्यों जैसे राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और एनसीआर रीजन में हमारी पैठ बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें