कुछ समय की नरमी के बाद आईपीओ बाजार में गतिविधियां फिर से तेज हो गई हैं. अभी का हाल ऐसा है कि कोई सप्ताह ऐसा नहीं गुजर रहा, जिसमें दो-चार नए आईपीओ लॉन्च नहीं हो रहे हों. सीधे आम लोगों से फंड जुटाने के लिए लगातार कई कंपनियां बाजार में एंट्री ले रही हैं और अब उन कंपनियों में एक नया नाम जुड़ने वाला है जेएसडब्ल्यू सीमेंट का.


जल्द जमा होगा आईपीओ का ड्राफ्ट


जेएसडब्ल्यू ग्रुप की सीमेंट कंपनी जल्दी ही अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी है. बताया जा रहा है कि जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ अगले कुछ महीनों के दौरान लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर पर काम शुरू कर दिया है और एक बार पेपर तैयार हो जाने के बाद आईपीओ के डीआरएचपी को मंजूरी के लिए बाजार नियामक सेबी के पास जमा करा दिया जाएगा.


आईपीओ का अनुमानित आकार


जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर पार्थ जिंदल ने हाल ही में लाइव मिंट को दिए एक इंटरव्यू में आईपीओ को लेकर जानकारियां दी. बकौल पार्थ जिंदल, उसके समूह की सीमेंट कंपनी के आईपीओ का साइज करीब 4000 करोड़ रुपये का हो सकता है. कंपनी की योजना साल 2024 में अपना मेडन ऑफर लाने की है.


इतनी हिस्सेदारी बेचेंगे कंपनी के प्रमोटर


पार्थ जिंदल ने बताया कि उनकी कंपनी आईपीओ से 3,500-4000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में कंपनी के प्रमोटर्स 10 से 15 फीसदी हिस्सेदारी को बेचेंगे. उसके बाद सेबी के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दूसरे चरण में 25 फीसदी हिस्सेदारी कम करने की शर्त को पूरा कर लिया जाएगा. दूसरा चरण आईपीओ के बाद अगले दो साल में पूरा हो सकता है. बकौल पार्थ, दो चरणों से उनकी कंपनी को पर्याप्त फंड मिल जाएंगे, जो कंपनी की ऑर्गेनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी है.


इस कारण टल गई थी योजना


जेएसडब्ल्यू समूह के पास अभी करीब 23 बिलियन डॉलर का कारोबारी साम्राज्य है. समूह ने अपनी सीमेंट कंपनी का आईपीओ लाने की तैयारी साल 2020 में पहली बार शुरू की थी. बाद में कंपनी ने कोरोना महामारी के चलते आपूर्ति श्रृंखला में आए व्यवधान जैसे संकटों को देखते हुए आईपीओ की योजना को दिसंबर 2022 तक के लिए टाल दिया था.


बाजार का सुधरा हुआ है माहौल


हालांकि कंपनी ने अभी तक आईपीओ की अपनी योजना को ठंडे बस्ते से बाहर नहीं किया थ, लेकिन कंपनी अब इस काम को और टालने के मूड में नहीं है. बाजार का माहौल भी काफी सुधरा हुआ है और हाल-फिलहाल में आईपीओ लाने वाली कई कंपनियों ने बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है. आने वाले दिनों में टाटा समूह का करीब 2 दशक में पहला आईपीओ आने वाला है. कुल मिलाकर बाजार का मूड सुधरा हुआ है. जेएसडब्ल्यू सीमेंट की योजना है कि अगले छह महीने में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा करा दे. कंपनी की योजना अगले साल लोकसभा चुनाव के बाद बाजार में लिस्टिंग की है. अगला लोकसभा चुनाव मई 2024 में होने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें: पहली तिमाही के जीडीपी डेटा के बाद अब मूडीज ने दी खुशखबरी, बढ़ाकर इतना कर दिया अनुमान