JSW Energy: जेएएसडब्लू एनर्जी की हो जाएगी O2 Power, 12468 करोड़ में सौदा पक्का, किस सेक्टर में लगेगी छलांग
Renewable Energy: स्वीडन और सिंगापुर की संयुक्त उद्यम वाली एक बड़ी कंपनी पर भारतीयों का कब्जा हो जाएगा. जेएसडब्लू एनर्जी लिमिटेड ने 12,468 करोड़ में यह डील फाइनल की है.
JSW Energey: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भारतीयों ने बड़ी छलांग लगाई है. स्वीडन और सिंगापुर की संयुक्त उद्यम वाली एक बड़ी कंपनी पर भारतीयों का कब्जा हो जाएगा. जेएसडब्लू एनर्जी लिमिटेड ने 12,468 करोड़ में यह डील फाइनल की है. अब भारत के सात राज्यों में फैले सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का संचालन कर रही O2 Power जेएसडब्लू एनर्जी की हो जाएगी. ओटू पावर एक बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है, जो 4,696 मेगावाट की परियोजना का संचालन करती है. इनमें से 2,259 मेगावाट का उत्पादन जून 2025 से शुरू होगा. जेएसडब्लू एनर्जी की सब्सिडियरी जेएसडब्लू नियो एनर्जी लिमिटेड ने ओटू पावर के साथ एक एग्रीमेंट पर साइन किया है. ओटू पावर की प्रमोटर कंपनियों में स्वीडिश एसेट मैनेजर इक्यूटी(EQT) पार्टनर और सिंगापुर की तेमासेक होल्डिंग्स है.
23 साल तक चलती रहेंगी परियोजनाएं
अपने हवाले करने से पहले जेएसडब्लू एनर्जी ने ओटू पावर के एसेट का अनुमान लगाया है. इसके तहत ओटू पावर की सभी परियोजनाओं की कीमत उनके आगे भी 23 साल तक काम करते रहने की अवधि को ध्यान में रखकर लगाई गई है. जेएसडब्लू एनर्जी ने 27 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी है. इसके तहत कंपनी का प्रति किलोवाट बिजली उत्पादन का खर्च 3.37 रुपये प्रति किलोवाट/घंटा है. जेएसडब्लू एनर्जी के सीईओ शरद महेंद्र ने कहा कि यह जेएसडब्लू का अब तक सबसे बड़ा अधिग्रहण है. हम 4,7 जिगावाट के रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म को अपनी कंपनी में मिलाकर उत्साहित हैं. यह भारत के एनर्जी सेक्टर में हमारे लीड रोल को मजबूती देगा. ओटू पावर के अनुभवी कर्मचारियों और प्रबंधन की टीम का जेएसडब्लू एनर्जी में स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है. इससे हम अपने स्टेक होल्डर्स के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे.
बाकी औपचारिकताओं की चल रही प्रक्रिया
जेएसडब्लू एनर्जी की ओर से ओटू पावर के अधिग्रहण के लिए एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं. बाकी औपचारिकताओं को पूरी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. कंपीटिशिन कमीशन ऑफ इंडिया की मंजूरी लेने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. इसके लिए आवेदन दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें: