एफटीएसई के सूचकांकों में बदलाव का इंतजार समाप्त हो गया है. खबरों के अनुसार, मई में होने वाली समीक्षा पूरी कर ली गई है और एफटीएसई के सूचकांकों में बदलाव हो गया है. इससे कुछ शेयरों को फायदा हुआ है.


इन तीन नए शेयरों को फायदा


सीएनबीसी टीवी18 ने सोशल मीडिया एक्स पर एक अपडेट में शनिवार की सुबह बताया कि एफटीएसई की मई सप्लीमेंट्री इंडेक्स रीव्यू के तहत किए गए बदलाव के नतीजे सामने आ गए हैं. इसमें तीन शेयरों जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, टाटा टेक्नोलॉजीज और इरेडा को खास तौर पर फायदा हुआ है. इन तीनों शेयरों को दो सूचकांकों एफटीएसई ऑल-वर्ल्ड इंडेक्स और एफटीएसई ऑल-कैप इंडेक्स में जगह मिली है.


लिस्टिंग के बाद आई ऐसी तेजी


जेएसडब्ल्यू इंफ्रा, टाटा टेक और इरेडा के शेयरों ने पिछले कुछ समय के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. इन शेयरों के भाव में 200 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है. ये तीनों शेयर कुछ महीने पहले ही शेयर बाजार पर लिस्ट हुए हैं. तीनों कंपनियों का आईपीओ पिछले साल बाजार में लॉन्च हुआ था. तीनों आईपीओ के निवेशकों को अब तक शानदार कमाई हुई है.


तीनों आईपीओ बने मल्टीबैगर


इरेडा का शेयर शुक्रवार को 185.85 रुपये पर रहा था. पिछले साल नवंबर में आए इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 30-32 रुपये था. इस तरह आईपीओ की तुलना में यह शेयर 480 फीसदी के फायदे में है. जेएसडब्ल्यू इंफ्रा का आईपीओ सितंबर 2023 में आया था. आईपीओ में प्राइस बैंड 113-119 रुपये का था. अभी इसका एक शेयर 275.25 रुपये का है. यानी इसके आईपीओ के इन्वेस्टर 131 फीसदी के फायदे में हैं. टाटा टेक का आईपीओ भी नवंबर 2023 में आया था, जिसमें प्राइस बैंड 475-500 रुपये का था. अभी इसके एक शेयर का भाव 1,083.80 रुपये है. यह आईपीओ की तुलना में 117 फीसदी के फायदे में है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: टाटा-अंबानी के साथ जुड़ा बिड़ला का नाम, समूह ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम