June Aviation Data of DGCA: गर्मियों की छुट्टियों का समय घरेलू एविएशन सेक्टर के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ है. जून के महीने में यात्रियों ने जमकर देशभर में यात्रा की है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के डाटा के मुताबिक जून में हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में सालाना के आधार पर 18.8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. ऐसे में जून 2023 में घरेलू एयरलाइंस से देशभर में 1.24 करोड़ यात्रियों ने ट्रैवल किया है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि मई के मुकाबले यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मई 2023 के मुकाबले यात्रियों की संख्या है 5.5 फीसदी की कमी देखी गई है.
मई में इतने यात्रियों ने किया यात्रा
नागर विमानन महानिदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक मई 2023 में कुल 1.32 करोड़ लोगों ने घरेलू हवाई यात्रा की थी. ऐसे में जून में इसमें महीने के अनुसार 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कोरोना काल से पहले इस दौरान 1.20 करोड़ लोगों से घरेलू हवाई सफर किया था. ऐसे में कोरोना काल के बाद से लगातार दवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है.
जनवरी-जून के बीच हवाई यात्रियों की संख्या में तगड़ा इजाफा
इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से जून के बीच देश में हवाई यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया है. साल 2023 के पहले छह महीने में 7.60 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की है. वहीं पिछले साल इस दौरान कुल 5.72 करोड़ लोगों ने यात्रा की थी. ऐसे में पिछले साल के मुकाबले पहले छह महीने में हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में कुल 32.92 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है.
जानिए कौन सी एयरलाइंस बनी नंबर वन?
मई में गो फर्स्ट के संकट की शुरुआत के बाद से ही घरेलू बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी में बढ़त दर्ज की जा रही है. इंडिगो एयरलाइन्स की जून में बाजार की हिस्सेदारी बढ़कर 63.2 फीसदी हो गई है. ऐसे में जून में कुल 78.93 लाख यात्रियों ने इंडिगो की सेवा ली है. वहीं घरेलू बाजार में दूसरे नंबर पर एयर इंडिया है. कंपनी की घरेलू बाजार में 9.7 फीसदी की हिस्सेदारी है. वहीं जून में टाटा की विस्तारा की हिस्सेदारी में 0.9 फीसदी की कमी देखी गई है और यह 8.1 फीसदी तक पहुंच गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अकासा एकर ने स्पाइसजेट को पीछे छोड़ते हुए घरेलू बाजार की जून में 4.9 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में उछाल, मगर इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें