Jungle Camps IPO और Toss The Coin IPO की लिस्टिंग ने शेयर मार्केट में तहलका मचा दिया है. SME सेक्टर के इन दोनों स्टॉक्स ने अपने निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया है. इन दोनों ही शेयरों की लिस्टिंग 90% प्रिमियम पर हुई, इसके बाद Toss The Coin में अपर सर्किट लग गया.


खबर लिखने तक टॉस द कॉइन 363.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं, जंगल कैंप्स के शेयरों की बात करें तो वो इस समय 129.96 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इनका आज यानी 17 दिसंबर का हाई अब तक 143.50 रुपये रहा.


Jungle Camps खुलने के बाद से कर रहा था कमाल


Jungle Camps India IPO 10 दिसंबर को खुला था. खुलने के बाद से ही आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी कमाल की थी. आपको बता दें, इस आईपीओ के खुलने के दूसरे दिन ही इसे 138.67 गुना सब्सक्राइब कर दिया गया था. वहीं, रिटेल निवेशकों ने भी इसे 232.74 गुना सब्सक्राइब किया था. जबकि, गैर संस्थागत निवेशकों ने इस जंगल कैंप्स आईपीओ को 104.34 गुना सब्सक्राइब किया था.


कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी के राजस्व में 61 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जबकि टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) में शानदार 700 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी का मार्केट कैप 111.59 करोड़ रुपये है.


Toss The Coin का भी खेल ऐसा ही है


Toss The Coin IPO खुलने के बाद से ही निवेशकों के बीच चर्चा का विषय था. यही वजह है कि इसे जमकर सब्सक्राइब किया गया. आपको बता दें, Toss The Coin के IPO में कुल 504,000 शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल था. इस IPO का प्राइस बैंड 172-182 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. जबकि, इसकी लिस्टिंग 90 फीसदी के प्रिमियम पर हुई. वहीं, खबर लिखे जाने तक टॉस द कॉइन के एक शेयर की कीमत 363.05 रुपये पहुंच गई थी. यानी लगभग 100 फीसदी का प्रॉफिट. इस आईपीओ के एक लॉट में 600 शेयर रखे गए थे.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: Elcid Investments: एक हफ्ते में स्टॉक ने लगा दी 3.53 रुपये से 3.32 लाख रुपये तक की छलांग, अब कंपनी को चाहिए RBI से ये लाइसेंस