Juniper Hotels listing: जूनिपर होटल्स की फ्लैट लिस्टिंग, शेयर में तुरंत दिखा 11 फीसदी का उछाल
Juniper Hotels IPO Listing: लग्जरी होटल्स डेवलपमेंट कंपनी जूनिपर होटल्स (Juniper Hotels) शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है. हालांकि इसके निवेशकों को लिस्टिंग गेन तो नहीं मिला लेकिन शेयर 11 फीसदी उछला है.
Juniper Hotels IPO Listing: जूनिपर होटल्स की लिस्टिंग आज बीएसई और एनएसई पर हो गई है. लिस्टिंग भले ही सपाट हुई है लेकिन ओपनिंग मिनटों में ही शेयर ने 11.50 फीसदी की उछाल दिखा दी है. जूनिपर होटल्स के शेयर आज बीएसई और एनएसई पर सपाट लिस्ट होने के बाद 401.50 रुपये तक ऊपर गए हैं.
BSE पर नहीं मिला लिस्टिंग गेन
BSE पर जूनिपर होटल्स की लिस्टिंग 361.20 रुपये प्रति शेयर पर हुई है जबकि इसका आईपीओ का इश्यू प्राइस 360 रुपये पर था. इस तरह लिस्टिंग गेन की उम्मीद संजोए बैठे निवेशकों को निराशा हाथ लगी है.
NSE पर इस भाव पर जूनिपर होटल्स की लिस्टिंग
जूनिपर होटल्स की लिस्टिंग NSE पर 365 रुपये पर हुई है और आईपीओ प्राइस 360 रुपये के सामने इसमें एनएसई पर 5 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिला. हालांकि शुरुआत में ही एनएसई पर शेयर ने 401.50 रुपये का हाई बनाया जिससे हर शेयर पर 41.50 रुपये का मुनाफा मिल रहा है जो कि 11.53 फीसदी की तेजी दिखाता है.
आईपीओ की डिटेल्स जानें
जूनिपर होटल्स ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर फ्रेश इक्विटी जारी की है. आईपीओ के जरिए 1800 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं और इस आईपीओ में कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं था. आईपीओ में 75 फीसदी इक्विटी संस्थागत निवेशकों को, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों और 15 फीसदी रिटेल निवेशकों को जारी किया जाएगा.
जूनिपर होटल्स के बारे में खास बातें जानें
1. जूनिपर होटल्स में हयात (Hyatt) ने स्ट्रैटजिक निवेश किया हुआ है और ये भारत में एक मात्र होटल डेवलपमेंट कंपनी है जिसमें हयात की साझेदारी है.
2. सराफ ग्रुप और हयात के बीच चार दशकों की साझेदारी है.
3. जूनिपर होटल्स के फाउंडर अरुण कुमार सराफ इसके चेयरमैन और एमडी हैं और वरुण सराफ CEO हैं.
4. हयात होटल की शुरुआत राजधानी नई दिल्ली में 1982 में हुई थी.
5. भारत और नेपाल में कंपनी ने 12 होटल डेवलप किए है जिसपर जूनिपर का मालिकाना हक है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 73100 के ऊपर-निफ्टी 22200 के पार