IPO Update: अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारत में प्राइवेट हॉस्पिटल की चेन चलाने वाली कंपनी जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड (Jupiter Life Line Hospitals Limited) का जल्द आईपीओ (IPO) आ सकता है. कंपनी ने बाजार नियामक सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा किए हैं.


क्या होगा आईपीओ का साइज?


सेबी (SEBI) के पास जमा कराए गए दस्तावेजों के मुताबिक जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल आईपीओ (Jupiter Life Line Hospitals IPO) के जरिए 615 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी, वहीं ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale)  के जरिए 4.45 मिलियन के पुराने शेयर कंपनी के प्रमोटरों और स्टेकहोल्डरों द्वारा बेचें जाएंगे. देवांग वसंतलाल गांधी , नीता गांधी अपने शेयरों को इस आईपीओ के जरिए बेचेंगी. वहीं अन्य प्रमोटर्स जैसे डॉ. अजय ठक्कर, डॉ. अंकित ठक्कर और वेस्टर्न मेडिकल सॉल्यूशन एलएलपी कंपनी में अपनी हिस्सेदार नहीं कम करेंगे. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के आईपीओ का कुल साइज 900 से 1100 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है.


आईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी


इस आईपीओ के जरिए इकट्ठा होने वाली राशि को जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स अपने कर्ज को अदा करने के लिए इस्तेमाल करेगी. कंपनी 463.90 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाएंगी. दिसंबर 2022 तक कंपनी पर कुल 477 करोड़ रुपये का कर्ज था. बता दें कि कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट किया गया है.


जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स के बारे में जानें-


जुपिटर लाइफ मुंबई और पश्चिम हिस्से में महत्वपूर्ण हॉस्पिटल चेन में से एक है. इस अस्पताल के चेक में कुल 1,194 बेड्स मौजूद हैं यह यह हेल्थ केयर सेक्टर की बड़ी कंपनी है. कंपनी में कुल 1,246 डॉक्टर, फिजिशियन और सर्जन काम करते हैं. ठाणे, पुणे और इंदौर में हॉस्पिटल चेन मौजूद है. कंपनी मुंबई के डोंबिवली में एक हॉस्पिटल बना रही है वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का की कुल कमाई पिछले वर्ष 483.43 करोड़ के मुकाबले 726.19 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. वहीं नेट प्रॉफिट बढ़कर 51.13 करोड़ रुपये पहुंच गया था. साल 2022 में कंपनी को 2.30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. 


ये भी पढ़ें-


Byju's को पहले राउंड में मिले 2,000 करोड़ रुपये, इस इन्वेस्टर ने लगाए पैसे