नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की चाल सपाट रही है क्योंकि कल 5 राज्यों के चुनावी नतीजे आने वाले हैं और इससे पहले बाजार में घबराहट देखी जा रही है. कल ज्यादातर न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में बीजेपी को अच्छी बढ़त मिलने के बावजूद शेयर बाजार में तेजी नहीं आई. हालांकि एग्जिट पोल सही साबित होने की सूरत में शेयर बाजार में तेजी देखी जाने की पूरी उम्मीद है. आज ऊपरी स्तरों के तहत निफ्टी ने 8975 पर तो सेंसेक्स ने 29076 तक के स्तर दिखाए थे लेकिन आज दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी 40 अंक नीचे आया और सेंसेक्स ने 130 अंकों की गिरावट दिखाई.
कैसी रही बाजार की चाल?
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 17 अंक बढ़कर 28,946 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 7.5 अंक बढ़कर 8,934.5 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती रही लेकिन बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में गिरावट रही. एफएमसीजी 0.25 फीसदी, मेटल 0.6 फीसदी और फार्मा 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरकर बंद हुआ है.
हालांकि ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.25 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.25 फीसदी की मजबूती आई है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
आज के कारोबार में निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में बॉश, भारती एयरटेल, यस बैंक, भारती इंफ्रा, ओएनजीसी, एलएंडटी, टीसीएस और इंफोसिस 3.3-0.8 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं. वहीं गिरने वाले दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, ग्रासिम, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, आईटीसी और कोल इंडिया 2.7-0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हो सके हैं.
इस हफ्ते बाजार का हाल
इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी 0.4 फीसदी बढ़कर जबकि बैंक निफ्टी 1.1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है. इस हफ्ते चढ़ने वाले इंडेक्स में निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 2.5 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.7 फीसदी की तेजी के साथ बंद हो पाए हैं. गिरने वाले इंडेक्स में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी, निफ्टी मेटल इंडेक्स 4.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.4 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं.