Multibagger Stock: पहले अमिताभ बच्चन ने शेयर में निवेश कर बनाया मल्टीबैगर रिटर्न, अब आपकी बारी! जान लिजिए स्टॉक का नाम
Just Dial Stock Price: लिस्टिंग फीस, B2B विस्तार और ऑन-डिमांड सर्विसेज से कंपनी की कमाई में जोरदार उछाल संभावित है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक Just Dial का शेयर मल्टीबैगर रिटर्न ये स्टॉक दे सकता है.
Just Dial Share Price: निवेशकों को शेयर बाजार में ऐसे स्टॉक्स की तलाश रहती है जो उन्हें मल्टीबैगर रिटर्न दे. नए साल 2025 और क्रिसमस पर आपकी ये तलाश खत्म होने जा रही है. ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज ने निवेशकों को ऐसे ही एक स्टॉक की तलाश की जो आने वाले वर्षों में अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है, इस कंपनी का नाम है जस्ट डायल लिमिटेड (Just Dial Limited). ये वो स्टॉक है जिसने बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भी मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है और वे इस कंपनी का ब्रांड एम्सैबडर भी रह चुके हैं.
991 वाला स्टॉक जाएगा 2920 रुपये पर!
वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) Just Dial Limited को लेकर अपना कवरेज रिपोर्ट लेकर सामने आई है. ब्रोकरेज हाउस ने टारगेट दिया है कि अगले दो सालों में Just Dial का शेयर 190 फीसदी के उछाल के साथ 2920 रुपये तक जा सकता है. सोमवार 23 दिसंबर 2024 को Just Dial 0.93 फीसदी के उछाल के साथ 991.85 रुपये पर क्लोज हुआ था.
Just Dial का स्टॉक देगा 240% का मल्टीबैगर रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट में बुल और बीयर यानी तेजी और मंदी दोनों ही दौर में स्टॉक के प्राइस में आने वाले उछाल की भविष्यवाणी की है. वेंचुरा सिक्योरिटीज के मुताबिक बुल केस में कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2026-27 में 1714 करोड़ रुपये रहा और ग्रॉस प्राफिट 887 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 759 करोड़ रुपये रहा तो स्टॉक 3378 रुपये तक जा सकता है. यानि मौजूदा लेवल से Just Dial के शेयर में 240 फीसदी का उछाल संभव है. वेंचुरा सिक्योरिटीज ने 24 महीने में 2920 रुपये तक शेयर के जाने की भविष्यवाणी की है. बीयर केस (Bear Case) में भी Just Dial का स्टॉक 2689 रुपये तक जा सकता है. यानी मंदी की सूरत में भी स्टॉक अपने शेयरधारकों को 171 फीसदी का रिटर्न देने की दमखम रखता है.
4625 करोड़ रुपये है कंपनी के पास कैश
वेंचुरा सिक्योरिटीज ने Just Dial के स्टॉक प्राइस के इस टारगेट के देने के पीछे तर्क दिया है कि कंपनी के पास 4625 करोड़ रुपये का कैश पड़ा है जो कि उसके मार्केट कैप का 54 फीसदी है. इससे स्टॉक को मजबूती मिल रही है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक Just Dial भारतीय बाजार में ऐसी लिस्टेड स्टॉक है जिसका मुकाबला Google और Bing के साथ है. ऑन डिमांड सर्विसेज JD Xperts का मुकाबला The Urban Company के साथ है. इन सभी बिजनेस की संभावनाएं बेहद मजबूत है और प्रतिस्पर्धा भी कम है. ऐसे में मध्यम अवधि में डबल डिजिट ग्रोथ को कंपनी आसानी से हासिल कर सकती है.
74% से ज्यादा हिस्सा प्रमोटर के पास
Just Dial का 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर फिलहाल 991.15 रुपये और कंपनी का मार्केट कैप 8428 करोड़ रुपये है. कंपनी में 74.15 फीसदी होल्डिंग प्रमोटर्स की है जबकि वित्तीय संस्थानों के पास 16.19 फीसदी और पब्लिक होल्डिंग 9.66 फीसदी है. 473 रुपये स्टॉक का बुक वैल्यू है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें