Just Dial Share Price: गुरुवार का दिन कई कंपनियों के लिए बेहद अहम रहा क्योंकि इस दिन कई कंपनियों के तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं. गुरुवार को जस्ट डायल ने मार्च, 2024 की तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च की तिमाही में सालाना आधार पर 37.90 फीसदी बढ़कर 115.60 करोड़ रुपये हो गया है. जस्ट डायल के तिमाही नतीजे जारी होने के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. बुधवार को NSE पर जस्ट डायल के शेयर 950.05 रुपये पर ओपन हुए थे. लेकिन, तिमाही नतीजे आने के बाद कंपनी के शेयर 1,019.90 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे. ऐसे में कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर 1079 रुपये को टच कर लिया है.


एक दिन में 14 फीसदी तक चढ़े शेयर


जस्ट डायल के शेयर में गुरुवार को 14.86 फीसदी यानी 132.40 की तेजी दर्ज की गई थी और यह 1,023.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. गुरुवार को शेयरों में आई तेजी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा और कंपनी के शेयर आज 6.22 फीसदी यानी 62.80 रुपये की तेजी के साथ 1,071.70 रुपये पर पहुंच गए हैं.


कितनी बढ़ी कंपनी की कमाई


जस्ट डायल ने अपने मार्केट फाइलिंग में जानकारी दी है कि उसका फाइनेंशियल ईयर 2024 में ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना के आधार पर 845 करोड़ रुपये से बढ़कर 1043 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, वित्त वर्ष 2024 कंपनी का शुद्ध मुनाफा 163 करोड़ रुपये से बढ़कर 363 करोड़ रुपये हो गया है.


एक साल में 62 फीसदी तक चढ़े शेयर


कंपनी के शेयर पिछले एक साल में करीब 62 फीसदी ऊपर जा चुके हैं. 19 अप्रैल, 2023 को जस्ट डायल के शेयर एनएसई (NSE) पर 997.85 रुपये पर थे, जो अब बढ़कर 1,071.70 रुपये तक पहुंच गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Gold Silver Rate: जबरदस्त तेजी के बाद आज सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे, जानें ताजे भाव