Jyoti CNC Automation IPO: साल 2024 में आईपीओ बाजार में दस्तक देने वाली कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रेस्पांस मिला है. सभी कैटगरी के निवेशकों की ओर से मिले जोरदार समर्थन की बदौलत आईपीओ आवेदन करने के आखिरी दिन 38.43 गुना ओवरसब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. 


बीएसई के डेटा के मुताबिक ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के 1,000 करोड़ रुपये का आईपीओ 38 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी ने आईपीओ में 1,75,39,681 शेयर्स पेशकश किए थे और कुल 67,58,08,200 शेयर्स के लिए आवेदन मिले हैं. संस्थागत निवेशकों के लिए 94,76,190 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 41,82,01,650 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. ये कैटगरी 44.14 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 47,38,095 शेयर्स आवेदन के लिए लेकिन  36.48 गुना ज्यादा 17,28,50,220 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 31,58,730 शेयर्स रिजर्व थे और 8,26,77,330 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. रिटेल निवेशकों का कोटा 26.17 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि एम्पलॉयज के लिए रिजर्व कोटा 12.47 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 


ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाये हैं. कंपनी ने 315 से 331 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है. आईपीओ 9 जनवरी को आवेदन के लिए खुला था और 11 जनवरी 2024 आईपीओ में आवेदन करने की आखिरी तारीख थी. ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 448 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ में फ्रेश शेयर्स जारी कर पैसे जुटाये गए हैं.  आईपीओ में मिले रकम से कंपनी कर्ज चुकता करने, वर्किंग कैपिटल की जरुरतों को पूरा करने और कंपनी के कामकाज पर खर्च करेगी. 


ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (सीएनसी) मशीनों की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसके ग्राहकों में इसरो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड, टर्किश एयरोस्पेस, एमबीडीए, यूनिपार्ट्स इंडिया, टाटा एडवांस्ड सिस्टम, टाटा सिकोरस्की एयरोस्पेस, भारत फोर्ज, कल्याणी टेक्नोफोर्ज और बॉश लिमिटेड शामिल है. कंपनी की शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होगी. 16 जनवरी 2024 को स्टॉक की लिस्टिंग होगी. 


ये भी पढ़ें 


GIFT City: वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं, गिफ्टी सिटी देश में फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट हब और 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य का बनेगा गेटवे