Jyotiraditya Scindia Met Rocky: केंद्रीय टेलीकम्यूनिकशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में शिरकत की और इस एक्जीबिशन में उन्होंने रॉकी से भी मुलाकात की. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली के भारत मंडपम में इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आयोजन में एरिक्सन के 5जी-ऑपरेटेड रोबोटिक डॉग 'रॉकी' से बातचीत भी की और देखा कि टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से कैसे इमरजेंसी स्थिति में ये काम कर सकता है.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रॉकी से मिलाया हाथ-कहा शाबाश


रोबोटिक डॉग रॉकी से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री हल्के-फुल्के अंदाज में अधिकारियों से बातचीत करते दिखाई दिए. इसके साथ ही प्रदर्शनी में उन्होंने देखा कि रोबो डॉग रॉकी कैसे काम करता है. रॉकी के डेमो के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रॉकी को शाबाशी देते हुए कहा कि "अगर आपके पास कोई अवॉर्ड है तो हम इसे दे सकते हैं."


क्या कर सकता है रोबोटिक डॉग 'रॉकी'


यह रोबोटिक डॉग अधिकारियों को आग लगने जैसी इमरजेंसी से निपटने में मदद कर सकता है.
यह मुश्किल इलाकों में आग लगने जैसे खतरों का पता लगा सकता है.
आग जैसी दुर्घटनाओं वाले एरिया में नेविगेट करने, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रॉकी मदद कर सकता है.


आज इस एक्जीबिशन का दूसरा दिन है और मंगलवार 15 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) के आठवें संस्करण का उद्घाटन किया था. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 15-18 अक्टूबर के दौरान आयोजित की जा रही है. 15 अक्टूबर से शुरू हुई इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में देश के कई लेटेस्ट इनोवेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और 6जी डेवलपमेंट के अपडेट की जानकारी दी जा रही है. 






कठिन बॉर्डर एरिया में तैनात सैनिकों के साथ भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बातचीत


इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में शिरकत के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के सेटेलाइट कम्युनिकेशन के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इसके जरिए बॉर्डर एरिया में 14,000-18,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत भी की. एक्जीबिशन में एयरटेल के सेटेलाइट कम्युनिकेशन के जरिए नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से जवानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जोड़ा गया था. 


ये भी पढ़ें


Blinkit: अब ब्लिंकिट की नौकरी छोड़ना नहीं रहा आसान, जीरो नोटिस पॉलिसी का अंत, गार्डन लीव की एंट्री