Kahan Packaging IPO: मोस्ट सब्सक्राइब आईपीओ की गजब एंट्री, पहले दिन ही डबल हुए निवेशकों के पैसे
Kahan Packaging IPO: शेयर बाजार में एसएमई सेक्टर का आईपीओ बीएसई पर लिस्ट हुआ है. इसने पहले दिन ही आईपीओ प्राइस से दोगुनी छलांग लगाई है.
Kahan Packaging IPO: घरेलू बाजार में आईपीओ को लेकर गर्माहट बरकरार है. कई कंपनियां एक के बाद एक आईपीओ लेकर आ रही हैं. आज यानी शुक्रवार को एक और कंपनी का आईपीओ लिस्ट हुआ है. कहन पैकेजिंग के शेयर बीएसई पर लिस्ट हुए हैं. यह अपने आईपीओ प्राइस से लगभग दोगुनी कीमत पर लिस्ट हुआ है.
कहन पैकेजिंग के शेयर शुक्रवार को बीएसबई पर आईपीओ प्राइस 80 रुपये प्रति शेयर की तुलना में 152 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. बीएसई पर लिस्ट होते ही इस आईपीओ ने 90 फीसदी की छलांग लगाई है. कहन पैकेजिंग का आईपीओ सदस्यता के लिए 6 सितंबर 2023 को खुला था और 8 सितंबर 2023 को बंद हो गया.
690 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ
यह एसएमई आईपीओ 690 गुना ओवर सब्सक्राइब किया गया. निवेशकों ने 7.2 लाख शेयर की तुलना में 49.67 करोड़ शेयर सिर्फ तीन दिनों में खरीदा. कुल 3,973.95 करोड़ रुपये शेयर खरीदे गए. सिर्फ रिटेल इंवेस्टरां ने अपने एलॉट कोटा से 1,044.8 गुना शेयर खरीदे. वहीं हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों और अन्य निवेशकों ने 14.15 करोड़ शेयरों की खरीद की.
किसे कितने मिले शेयर
कंपनी ने IPO के जरिए 5.76 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कुल 7.2 लाख शेयरों में से कहन पैकेजिंग ने मार्केट मैन्युफैक्चर्स के लिए 40,000 इक्विटी शेयर रिजर्व किए थे और बाकी के शेयर रिटेल निवेशकों और एचएनआई के लिए 50:50 अनुपात के साथ यानी 3.4 लाख शेयर बांटे गए थे.
क्या करती है कंपनी
पॉलीप्रोपाइलीन और उच्च घनत्व पॉलीथीन बुने हुए कपड़े निर्माता बी2बी मैन्युफैक्चर्स कंपनी थोक पैकेजिंग सप्लाई करती है. यह कृषि-कीटनाशकों, सीमेंट, रसायन, उर्वरक और खाद्य उत्पाद उद्योगों के जरूरतों को पूरा करती है. लिस्टिंग के बाद कहन पैकेजिंग स्टॉक करीब 100 फीसदी बढ़कर 159.60 रुपये के इंट्राडे हाई पर था.
ये भी पढ़ें