Sai Silks IPO Update: हैदराबाद बेस्ड साई सिल्क्स (Sai Silks) जो कलामंदिर ब्रांड के नाम से  महिलाओं के परिधान बनाती है आईपीओ लाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि कंपनी आईपीओ के जरिए 1,000 से लेकर 1200 करोड़ रुपये तक आईपीओ के जरिए बाजार से जुटा सकती है. जानकारी के मुताबिक Sai Silks जल्द ही शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास ड्ऱॉफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है. 


आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम से कंपनी अपने कारोबार को विस्तार देगी. केयर रेटिंग के मुताबिक  Sai Silks के दक्षिण भारत में कुल 45 आउटलेट्स हैं. मुख्य तौर पर ये स्टोर्स तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में मौजूद है. Sai Silks का रेवेन्यू मुख्य तौर पर महिलाओं के गारमेंट्स से आता है. 80 फीसदी सेल्स में महिलाओं के परिधान की हिस्सेदारी है. कंपनी 2013 में भी आईपीओ लाने की कोशिश में थी पर सफलता नहीं मिली. 


कंपनी का रेनेव्यू 2018-19 में 1045 करोड़ रुपये था जो बढ़कर 2019-20 में 1177 करोड़ रुपये रहा था. कोविड काल के दौरान ये 2020-21 में घटकर 679 करोड़ रुपये पर आ गया. 2021-22 के पहले छमाही में कंपनी का रेवेन्यू 450 करोड़ रुपये रहा था जिस पर 49 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.  


Sai Silksने आईपीओ लाने के लिए मोतिलाल ओसवाल, एडलवाइज और एचडीएफसी बैंक को बैंकर के तौर पर नियुक्त किया है. दरअसल हाल के दिनों में कई फैशन रिटेलर्स कंपनियों जिसमें वेदांत फैशंस, गो फैशंस आईपीओ लेकर आई थी. वहीं फैब इंडिया भी 4000 करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी में है जिसकी मंजूरी सेबी से पहले ही मिल चुकी है. 


ये भी पढ़ें 


Akasa Air Routes: 7 अगस्त से इन शहरों के बीच अकासा एयर की शुरू होगी पहली कर्मिशयल फ्लाइट, जानें रुट्स और डिटेल्स


Power Tariff Hike Likely: इंपोर्टेड कोयले से चलेगा पावर प्लांट, लग सकता है महंगी बिजली का करंट!