Kalyan Jewelers Share: कल्याण ज्वेलर्स की चमक उड़ी, नौ दिन में 32 फीसदी गिरे शेयर, कितना घटा मार्केट कैपिटल
Kalyan Jewelers: पिछले नौ दिन में कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में 32 फीसदी तक की गिरावट हो चुकी है. हालांकि किसी भी तरह की साजिश होने से कल्याण ज्वेलर्स ने इनकार किया है.
Share Market: कल्याण ज्वेलर्स की बाजार में चमक फीकी पड़ रही है. शेयर पाताल में जा रहे हैं. बुधवार को शेयर में सात फीसदी की गिरावट देखने को मिली. पिछले नौ दिन में कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में 32 फीसदी तक की गिरावट हो चुकी है. इस कारण कंपनी की बाजार पूंजी नौ दिन में ही लगभग 24 हजार करोड़ घट गई है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में दलाल स्ट्रीट की फेवरेट रही कल्याण ज्वेलर्स लगातार मोर्चे हारती जा रही है. इस कारण इस कंपनी में निवेश करने वालों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. अभी कंपनी के गोता लगाते शेयरों में गिरावट के ही लक्षण दिख रहे हैं.
कंपनी ने किसी भी तरह की साजिश से किया इनकार
नौ दिन में शेयर के इतना अधिक गिरने के बाद भी किसी भी तरह की साजिश से कल्याण ज्वेलर्स ने इनकार किया है. इकोनॉमिक टाइम्स के साथ बातचीत में ज्वेलरी स्टोर की रिटेल चेन चलाने वाली इस कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमण ने इस तरह की बात को एक भद्दा मजाक करार दिया. उन्होंने शेयर खऱीदने के लिए मनी मैनेजर्स को किसी भी तरह की रिश्वत देने के आरोपों से भी साफ तौर पर इनकार किया. कंपनी के इस तरह की इनकार के बाद भी शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में बढ़त के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं. हाल के दिनों में 57 हजार 234 करोड़ के पीक मार्केट कैप पर पहुंच चुकी इस कंपनी के शेयर गिरने के बाद 554 रुपये 90 पैसे के आसपास बुधवार को बंद हुए. जबकि इस महीने में कंपनी के शेयर 795 रुपये की कीमत पर पीक लिए हुए थे. मार्च 2021 में लिस्टिंग के बाद से कल्याण ज्वेलर्स के शेयर 940 फीसदी के ग्रोथ देख चुके हैं.
दिसंबर की तिमाही में 39 फीसदी था रेवेन्यू ग्रोथ
मार्च 2021 से नौ गुना रिटर्न देने के बाद गिरावट के दौरान भी कंपनी गिरावट के दौर का सामना कर रही है. फिर भी कॉरपोरेट गवर्नेंस और प्रमोटर से जुड़ी चिंताओं के बावजूद दिसंबर में भी कल्याण ज्वेलर्स 39 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
सेबी ने कर दिया बड़ा ऐलान, अब म्यूचुअल फंड इंवेस्टर इतने लोगों को बना सकेंगे नॉमिनी