(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आज खुला कल्याण ज्वैलर्स का आईपीओ, ग्रे मार्केट में नहीं मिला खास रेस्पॉन्स
कल्याण ज्वैलर्स ने पहले 1750 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा किया था लेकिन बाजार के हालात अनुकूल न देखते हुए इसे घटा कर 1175 रुपये कर दिया गया.
कल्याण ज्वैलर्स का आईपीओ सोमवार को खुल गया है. हालांकि इसके पहले ग्रेट मार्केट में इसके आईपीओ की कीमतें समाट दिखी. इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि कल्याण ज्वैलर्स के आईपीओ में शायद निवेशकों की बहुत ज्यादा दिलचस्पी न हो. कल्याण ज्वैलर्स का आईपीओ साइज 1,175 करोड़ रुपये है. कल्याण ज्वैलर्स ने एंकर निवेशकों से पहले ही 352 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.
रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा सुरक्षित
कल्याण ज्वैलर्स ने फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS)दोनों जारी किए थे. आईपीओ का प्राइस बैंड 86-87 रुपये तय किया गया है. निवेशक 115 के शेयरों के एक लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस तरह निवेशकों को एक लॉट के लिए 15,964 रुपये निवेश करने होंगे. क्यूआईबी के लिए आईपीओ का 15 फीसदी रिजर्व रखा गया है वहीं रिटेल निवेशकों के लिए इसका 35 फीसदी सुरक्षित रखा गया है. कल्याण ज्वैलर्स के कर्मचारी भी आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उनके लिए प्रति शेयर आठ रुपये का डिस्काउंट रखा गया है. कंपनी के आईपीओ को रिटेल निवेशकों का अच्छा रेस्पाॉन्स मिल सकता है.
पहले 1750 करोड़ रुपये जुटाने की थी तैयारी
आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 मार्च को खुलेगा और 18 मार्च को बंद होगा. 2012 के बाद ऐसा पहली बार होगा, जब शेयर बाजार में कोई ज्वैलरी कंपनी लिस्ट होने वाली है. कल्याण ज्वैलर्स से पहले पीसी ज्वैलर्स की मार्केट में लिस्टिंग हुई थी. कंपनी ने पहले इश्यू के जरिए 1750 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की थी. लेकिन बाजार की हालात देखकर इसने अपना बदल दिया. अब इसे कम करके 1175 करोड़ रुपये कर दिया गया है. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी करेगी. इसके अलावा 375 करोड़ रुपये के शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिये बेचे जाएंगे. ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रमोटर टीएस कल्याणरमन 125 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का असर शुरू, थोक महंगाई ने लगाई ऊंची छलांग
क्या LIC के IPO से जाएगी नौकरियां? अनुराग ठाकुर ने दिया ये जवाब