नई दिल्ली: कल्याण ज्वैलर्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो चुके हैं. हालांकि इन शेयरों पर उन निवेशकों को घाटा उठाना पड़ा है, जिन्हें आईपीओ में कल्याण ज्वैलर्स के शेयर अलॉट हुए हैं.


दरअसल, अपने 87 रुपये के इश्यू प्राइज के मुकाबले कल्याण ज्वैलर्स लिमिटेड के शेयर 15 फीसदी घटकर लिस्ट हुए. कल्याण ज्वैलर्स लिमिटेड के शेयर ने बीएसई पर इसके इश्यू प्राइज के मुकाबले 15.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की. इसके साथ ही इसके शेयर 73.90 रुपये पर सूचीबद्ध हुए.


वहीं इसके बाद भी इस शेयर में गिरावट देखने को मिली. बीएसई पर कल्याण ज्वैलर्स लिमिटेड के शेयर का लो प्राइज 73 रुपये रहा. हालांकि आज के कारोबार में शेयर में काफी उतार चढ़ाव भी देखने को मिला, लेकिन ये अपने इश्यू प्राइज के करीब भी नहीं जा सका.


गिरावट के साथ बंद


आज के कारोबार में इसने 81 रुपये का हाई बनाया. इसके अलावा आखिर में कल्याण ज्वैलर्स लिमिटेड का शेयर 11.70 रुपये (13.45%) की गिरावट के साथ 75.30 पर बंद हुआ. बता दें कि कल्याण ज्वैलर्स के आईपीओ को 2.61 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ का प्राइस बैंड 86-87 रुपये तय किया गया था.


यह भी पढ़ें:
Share Market: उछाल के साथ कारोबारी सप्ताह का अंत, सेंसेक्स 568 अंक तेज, निफ्टी 14500 के पार