Kanda Express: फेस्टिव सीजन में सस्ती प्याज खरीदने के लिए विकल्प ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आपके लिए महाराष्ट्र के लासलगांव रेलवे स्टेशन से ढेरों टन प्याज लेकर 'कांदा एक्सप्रेस' दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी है. इस 'कांदा एक्सप्रेस' में स्पेशल रैक में महाराष्ट्र के लासलगांव से ही लेकर आई है जहां से पूरे देश खासतौर पर दक्षिण के इलाकों में प्याज की सप्लाई का इंतजाम किया जाता है. ये कांदा एक्सप्रेस करीब 1600 टन प्याज लेकर दिल्ली में आ चुकी है और अगर इस विशाल भंडार को देखें तो ये 52 ट्रकों के बराबर आने वाली प्याज बैठती है. 


दरअसल त्योहारी सीजन में ग्राहकों को सस्ती प्याज मिल सके, इसकी व्यवस्था सरकार की ओर से की जा रही है. इस कांदा एक्सप्रेस के स्टॉक को दिल्ली और आसपास के इलाकों में जारी किया जाएगा जहां प्याज के दाम 75-80 रुपये किलो तक जा पहुंचे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में प्याज को कांदा कहा जाता है.


सरकार ने बताया कहां मिलेगी सस्ती प्याज


इस कांदा एक्सप्रेस के अतिरिक्त केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने भी देश के कई हिस्सों में सस्ती प्याज के लिए NCCF और NAFED वैन के जरिए सस्ती प्याज दिलाने की पहल की है. सरकार की ओर से सस्ती प्याज कहां मिलेगी, इसकी जानकारी दी जा चुकी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने उन जगहों की जानकारी दी है और बताया है कि किन स्पॉट पर सस्ते प्याज मिल रहा है.


पोस्ट में लिखा है कि भारत सरकार की पहल..उपभोक्ताओं हेतु सस्ते दरों मे प्याज उपलब्ध, मात्र - 35 रुपये/ किलोग्राम..उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और कोलकाता में NCCF और NAFED वैन की लोकेशन..इसके तहत उत्तर प्रदेश में लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली, प्रयागराज, हरदोई, बहराइच, सीतापुर, अंबेडकर नगर, वाराणसी और गोंडा में सस्ते प्याज मिल रहे हैं और यहां 35 रुपये किलो पर प्याज बेची जा रही है. 






दिल्लीवालों के साथ साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, कोलकाता में भी सस्ती प्याज पहुंचाई जा रही है और दिवाली के त्योहार के नजदीक आने के दौरान प्याज की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान ना हों, इसके लिए इंतजाम किए गए हैं.


ये भी पढ़ें


ईशा अंबानी बनीं आइकॉन ऑफ द ईयर, अवॉर्ड स्पीच में मां नीता अंबानी के साथ किसे दिया क्रेडिट