Kangana Ranaut: कंगना रनौत की 50 LIC पॉलिसी बन गईं चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर आ रहे रोचक कमेंट
Kangana Ranaut LIC Policy: कंगना रनौत ने 4 जून, 2008 को एक साथ 50 पॉलिसी खरीदी थीं. इनका सम एश्योर्ड 5 से 10 लाख रुपये का है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि उन्होंने इतनी सारी पॉलिसी क्यों ली होंगी.
Kangana Ranaut LIC Policy: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस बार हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करते हुए अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. इसमें लग्जरी कार, घर, सोना-चांदी और कैश के साथ-साथ 50 एलआईसी की पॉलिसी (LIC Policy) भी हैं. कंगना रनौत द्वारा दी गई जानकारी में सबकी नजर इतनी सारी एलआईसी पॉलिसी पर टिक गई है. रोचक बात यह है कि सभी पॉलिसी एक ही दिन में खरीदी गई हैं. इन सभी एलआईसी पॉलिसी का सम एश्योर्ड 5 लाख से 10 लाख रुपये का है. लोग हैरान हैं कि आखिर उन्होंने इतनी सारी पॉलिसी क्यों खरीदी होंगी.
Kangana Ranaut has 50 LIC policies! Her LIC Agent must be the happiest LIC agent
— Aditya Kondawar (@aditya_kondawar) May 15, 2024
This is not Diversification! Diversification is proper asset allocation across Equity, Debt, RE, Alternates and commodities (mix as per the needs and understanding)
Not 50 LIC policies, 200… pic.twitter.com/24uO6v3Tju
4 जून, 2008 को एक साथ खरीदी थीं 50 पॉलिसी
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, कंगना रनौत 90.66 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन हैं. उनके पास 28.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. साथ ही कंगना के ऊपर 17.38 करोड़ रुपये का कर्ज भी है. कंगना ने 50 एलआईसी पॉलिसी 4 जून, 2008 को खरीदी थीं. उन्होंने शेयरों में भी निवेश किया है. इसके अलावा 5 करोड़ रुपये की 6.700 किलो सोने की ज्वैलरी, 50 किलो चांदी और लगभग 3 करोड़ रुपये की डायमंड ज्वैलरी भी है. कंगना के पास मुंबई के बांद्रा में 23.98 करोड़ रुपये का एक फ्लैट है. उनके मनाली वाले घर की कीमत 4.97 करोड़ रुपये है. कंगना के पास 3 मर्सिडीज मेबैक कार भी हैं.
सोशल मीडिया पर चल रही बहुत मजेदार चर्चा
कंगना रनौत के पास इतना सब कुछ होने के बावजूद लोगों की नजर उनकी एलआईसी पॉलिसी पर अटक गई है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहुत मजेदार चर्चा हो रही है. एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कंगना रनौत के पास 50 एलआईसी पॉलिसी हैं. उनका एजेंट कोई खुशनसीब होगा. हालांकि, यह डायवर्सिफिकेशन नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा कि शायद वह फाइनेंशियल प्लानिंग में कमजोर हैं. इसलिए उनके पास 50 पॉलिसी हैं. एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि एलआईसी को कंगना रनौत के एलआईसी एजेंट को सेल्स हेड बना देना चाहिए.
ये भी पढ़ें
Google: गूगल ने डिलीट कर दिया 125 अरब डॉलर का पेंशन फंड, 5 लाख लोग हुए परेशान