IPO Market: कानपुर की लोहिया कॉर्प लेकर आ रही अपना IPO, जानिए आपके लिए इसमें क्या है खास
Lohia Corp अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कानपुर शहर की इस कंपनी ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है.
Upcoming IPO In India 2022 : टेक्निकल टेक्सटाइल के प्रोडक्शन (Production of Technical Textiles) में इस्तेमाल होने वाली मशीन बनाने वाली कंपनी लोहिया कॉर्प (Lohia Corp Ltd) अब अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की इस कंपनी ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है.
OFS बेस्ड होगा IPO
आपको बता दें कि हाल ही में दायर किए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा. इसके तहत, प्रमोटरों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 31,695,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी.
BSE-NSE पर होंगे लिस्ट
कंपनी को उम्मीद है कि उसके इक्विटी शेयरों की प्रस्तावित लिस्टिंग से कंपनी को ब्रांड के रूप में पहचान मिलेगी. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा. इसमें प्रमोटरों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 31,695,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी.
ये है कंपनी की पहचान
कानपुर स्थित लोहिया कॉर्प टेक्निकल टेक्सटाइल (Lohia Corp Technical Textile) के उत्पादन में उपयोग की जाने वाली मशीनरी और इक्विपमेंट बनाने का काम करती है. इन मशीनों से खास तौर पर पॉलीप्रोपाइलीन और हाई डेंसिटी वाले पॉलीइथाइलीन बुने हुए कपड़े और बोरियों के निर्माण किया जाता हैं.
90 से अधिक देशों में काम
31 मार्च, 2022 तक, कंपनी के कस्टमर बेस की बात करें तो इसके वैश्विक स्तर पर 90 से अधिक देशों में 2,000 से अधिक ग्राहक शामिल थे. वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2021 के 1,333.79 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,237.48 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसी अवधि के दौरान प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 119.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 160.85 करोड़ रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें-
CMIE Data Q1FY23: सितंबर में भारत की बेरोजगारी दर घटकर 6.43 प्रतिशत पहुंची, देखें क्या है रिपोर्ट
Bank loan Interest Rates: SBI सहित कई बैंकों से कर्ज लेना हुआ महंगा, नई दरें आज से लागू