देश में लड़कियों और महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. केंद्र और राज्य सरकार कई ऐसी योजनाएं चलाती है जिसमें बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई और बाद में शादी के खर्च के लिए सरकार बच्चियों के माता पिता को आर्थिक मदद देती है. आज हम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्पेशल स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं. इस स्कीम के जरिए राज्य की योगी सरकार बेटी की शादी पर 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी.
सामूहिक विवाह में बेटियों को मिलेगी 1 लाख रुपये की मदद
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की समाज कल्याण विभाग ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार जल्द ही लोगों से किए गए वादे को पूरा करते हुए श्रमिकों की बेटी की शादी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरे 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी. इसके साथ ही सामूहिक विवाह में होने वाली शादियों में सरकार कई भी कई तरह की आर्थिक मदद प्रदान करेगी.
1.43 करोड़ श्रमिकों को मिलेगा फायदा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश श्रम विभाग के अंतरगंत श्रमिक बोर्ड के अनुसार राज्य में कुल 1.43 श्रमिक परिवार ने खुद को श्रम विभाग में रजिस्टर करवाया है. इस योजना का लाभ असंगठीत क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को मिलता है. मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी भाषण में यह वादा किया था कि राज्य में सरकार बनने के बाद कन्या विवाद सहायता योजना के तहत मजदूरों की बच्चियों की शादी में सरकार आर्थिक मदद को 51 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर देगी.
1 लाख रुपये के अलावा मिलेगी यह मदद
बता दें कि सरकार बेटियों की समूहिक विवाह में 1 लाख रुपये का शगुन देगी. इसके साथ ही 10 हजार रुपये दूल्हा-दूल्हन के पोशाक और 7 हजार रुपये शादी के अन्य खर्चों के लिए दिए जाएंगे. इससे मजदूरों को बोटियों की शादी में कुल 1 लाख 17 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
कोरोना काल में भारत में रही नई कंपनियों की धूम! इस राज्य में सबसे ज्यादा नई कंपनियां हुई रजिस्टर