सरहद पर तनाव से पाकिस्तानी मार्केट पर बुरा असर, कराची स्टॉक एक्सचेंज धड़ाम
खैबर पख्तूनख्वा पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक की खबर के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार पर इसका बड़ा असर दिखा. मंगलवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज में 750 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
कराचीः बालाकोट में भारतीय वायुसेना की ओर से हुए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी शेयर बाजार में भी कोहराम मच गया है. हमले के बाद मंगलवार को कराची स्टॉक एक्सचेंज 785.12 प्वाइंट्स का गोता लगाते हुए 38,821.67 पर बंद हुआ. मंगलवार को कारोबार के दौरान शेयर बाजार में करीब 2.02 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. एयर स्ट्राइक के बाद निवेशकों ने अपने शेयर निकालने शुरू किए जिससे पाकिस्तानी बाजारों में ऐसा देखने को मिला.
वहीं वैश्विक बाजारों में कमजोर संकेत, वित्तीय और रॉियल्टी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के दबाव से भारत के घरेलू शेयर बाजारों में भी कल गिरावट देखी गई. एक समय तो शेयर बाजार टूटकर 35,714.16 अंक के निचले स्तर पर आ गया था. लेकिन बाद में बाजार संभला और थोड़ा ऊपर चढ़ा.
वहीं सोमवार के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 342 अंक मजबूत हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.80 अंक यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 10,835.30 अंक पर बंद हुआ था. बैंक, रियल्टी और सार्वजनिक कंपनियों के शेयर सर्वाधिक नुकसान में रहे.
धनवान लोगों की ग्लोबल लिस्ट में दसवें नंबर पर पहुंचे मुकेश अंबानी, भारतीयों में नंबर वन
LOC के कई इलाकों में पाकिस्तान रात भर करता रहा फायरिंग,भारत की जवाबी कार्रवाई में मारे गए कई पाक सौनिक