कर्नाटक चुनाव: रुझानों में बीजेपी की जीत के बाद शेयर मार्केट में भारी उछाल
शेयर बाज़ार में बीजेपी को रुझानों में मिली जीत के बाद भारी उछाल देखने को मिला. इसका असर ऐसा रहा कि सेंसेक्स में 400 अंकों से ज़्यादा का उछाल हुआ है. सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर 430.15 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 35,986 अंकों पर पहुंच गया.
मुंबई: कर्नाटक चुनाव के रुझानों में बीजेपी की जीत का असर शेयर मार्केट पर भी देखने को मिला. शेयर बाज़ार में इस जीत के बाद भारी उछाल हुआ है. इसका असर ऐसा रहा कि सेंसेक्स में 400 अंकों से ज़्यादा का उछाल हुआ है. सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर 430.15 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 35,986 अंकों पर पहुंच गया. निफ्टी भी लगभग इसी समय 59.10 अंकों की बढ़त के साथ 10,865.70 पर कारोबार करते देखा गया.
आपको बता दें कि चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान लगाया गया था जो गलत साबित होता नज़र आ रहा है, क्योंकि बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाती दिख रही है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 18.86 अंकों की कमजोरी के साथ 35537.85 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6 अंकों की बढ़त के साथ 10,812.60 पर खुला.
आपको बता दें कि ऐसा चलन रहा है कि जब केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी को जीत मिलती है तब मार्केट बहुत सकारात्मक तरीके से इसका समर्थन करता है और सेंसेक्स से लेकर निफ्टी तक में उछाल देखने को मिलता है.