Karnataka Bank FD Rates Hike: करोना महामारी और फिर रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ही मार्केट में उठापटक का दौर जारी है. पिछले कुछ समय में मार्केट में आए बड़े आईपीओ (IPO) ने भी निवेशकों का भारी नुकसान किया है. एलआईसी (LIC) और पेटीएम (Paytm) के आईपीओ में लोगों के करोड़ों रुपये डूब गए हैं. ऐसे में आजकल लोग बिना मार्केट रिस्क (Market Risk) के निवेश ऑप्शन में पैसे लगाना ज्यादा पसंद करते हैं. पिछले दो महीनों में यानी मई और जून 2022 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी का फैसला किया है. केंद्रीय बैंक के इस फैसले के बाद से ही ज्यादातर बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स और सेविंग खाते पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के बैंक कर्नाटक बैंक (Repo Rate) ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है.


बता दें कि बैंक ने  NRE Rupee टर्म डिपॉजिट पर 2 करोड़ से कम की राशि पर 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. यह नई ब्याज दरें कल से यानी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी. तो चलिए हम आपको बैंक द्वारा NRE Rupee Term Deposits स्कीम पर मिलने वाले ब्याज दर और रेगुलर एफडी की ब्याज दरों के बारे में बताते हैं.


स्पेशल डिपॉजिट एफडी स्कीम पर मिल रहा यह ब्याज दर
2 करोड़ से कम की स्पेशल डिपॉजिट एफडी स्कीम पर आपको अब 5.25 प्रतिशत की ब्याज दर के बजाय 5.35 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर हो रहा है. यह ब्याज दर 1 से 2 साल तक की एफडी पर मिल रहा है. वहीं 2 से 5 साल तक की एफडी पर 5.40 प्रतिशत ब्याज दर के बजाय 5.50 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा.


कर्नाटक बैंक 2 करोड़ से कम की नार्मल एफडी स्कीम पर मिल रहा इतना ब्याज-
7 से 45 दिन की अवधि- 3.40%
46 से 90 दिनों की अवधि-4.90%
91 दिनों से लेकर 364 दिनों तक-5.00%
1 से 2 साल की एफडी-5.25%
2 से 5 साल तक की एफडी -5.40%
5 से 10 साल तक की एफडी -5.40%


कर्नाटक बैंक 2 से 10 करोड़ एफडी स्कीम पर मिल रहा इतना ब्याज
7 से 45 दिन की अवधि- 3.40%
46 से 90 दिनों की अवधि-4.90%
91 दिनों से लेकर 364 दिनों तक-5.00%
1 से 2 साल की एफडी-5.35%
2 से 5 साल तक की एफडी -5.60%
5 से 10 साल तक की एफडी -5.70%


ये भी पढ़ें-


Railway Update: यात्री कृपया ध्यान दें! निकलने से पहले जरूर चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस, आज कुल 177 ट्रेनें रद्द


Bank Holidays Update: जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, हर दूसरे दिन आ रही है छुट्टी - चेक करें पूरी लिस्ट