Karnataka Bank FD Rates Increased: रिजर्व बैंक के रेपो रेट (Reserve Bank Repo Rate) में बढ़ोतरी के बाद से ही लगातार देश के कई बड़े बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposit Rates) और सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Account Rates) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. अब इस लिस्ट में एक और प्राइवेट बैंक का नाम जुड़ गया है. इस बैंक का नाम है कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank). कर्नाटक बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह नई दरें 1 सितंबर 2022 से लागू होगी. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में इजाफा किया है. 


बैंक सामान्य नागरिकों को 1 साल की एफडी पर 6.20% तक बंपर ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो बैंक उन्हें 0.40% ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है. ऐसे में सीनियर सिटीजन को 6.60% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर की एफडी स्कीम्स (FD Rates Hike) ऑफर करता है. बैंक 3.40% से लेकर 6.20% तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. आइए हम आपको अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज-



  • 7-45 दिन की एफडी-3.40%

  • 46-90 दिन की एफडी-4.90%

  • 91-364 दिन की एफडी-5.00%

  • 1 साल की एफडी-6.20%

  • 1 से 2 साल की एफडी-5.50%

  • 2 से 5 साल की एफडी-5.65%

  • 5 से 10 साल तक की एफडी-5.70%


बैंक ने लॉन्च की स्पेशल एफडी स्कीम-
कर्नाटक बैंक ने एक शानदार स्पेशल एफडी स्कीम को लॉन्च किया है. इस स्कीम के मुताबिक 75 हफ्तों करी एफडी स्कीम पर ग्राहकों को 6.10% का ब्याज दर मिल रहा है. इस स्कीम को बैंक ने आजादी के अमृत महोत्सव पर लॉन्च किया है. यह स्कीम एक सीमित समय सीमा के लिए लॉन्च किया गया है. वहीं सभी एफडी स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.40% ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जाता है. 


ये भी पढ़ें-


Financial Rules: कल से बदल जाएंगे यह पांच अहम नियम! आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर


SBI Alert: क्या SBI के ग्राहकों को मिल रहा है पूरे 6,000 रुपये का फायदा! जानिए इस वायरल मैसेज की सच्चाई