Foxconn Karnataka Investment: अमेरिका और चीन के बीच जारी तनाव (US China Relation) से भारत को बड़ा फायदा हो रहा है. मेड-इन-इंडिया आईफोन (Made-In-India iPhone) तो पहले ही बाजार में आ चुके हैं, अब इनकी हिस्सेदारी और बढ़ जाने वाली है. इसका कारण है कि भारत में एक और मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगने वाला है, जहां ऐपल के आईफोन बनाए जाएंगे. इसके लिए एक बेहद जरूरी मंजूरी भी दी जा चुकी है.


इतना निवेश करेगी फॉक्सकॉन


रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के लिए आईफोन (Apple iPhone) समेत तमाम अन्य इलेक्ट्र्रनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) कर्नाटक में एक बड़ा प्लांट लगाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी 967.91 मिलियन डॉलर यानी करीब 8000 करोड़ रुपये का मोटा निवेश (Foxconn India Investment) करने वाली है. राज्य सरकार ने फॉक्सकॉन के इस निवेश को मंजूरी दे दी है.


लंबे समय से चल रही थी बात


सरकार का कहना है कि फॉक्सकॉन के इस प्लांट (Foxconn Karnataka Plant) से रोजगार के 50 हजार अवसर सृजित होंगे. फॉक्सकॉन कॉन्ट्रैक्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. ताइवानी कंपनी लंबे समय से अपने संभावित प्लांट के लिए कर्नाटक की सरकार के साथ बातचीत कर रही है. हालांकि कंपनी ने अभी अपनी तरफ से निवेश को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.


इतना बड़ा होगा नया प्लांट


इससे पहले खबरों में बताया गया था कि फॉक्सकॉन कर्नाटक राज्य में बेंगलुरू एयरपोर्ट के पास 300 एकड़ में प्लांट (Foxconn Bengaluru Plant) लगाने जा रही है. यह प्लांट फॉक्सकॉन की फ्लैगशिप यूनिट होन हाई प्रीसिजन इंडस्ट्री कंपनी (Hon Hai Precision Industry Company) लगाएगी. फॉक्सकॉन की यही अनुषंगी कंपनी ऐपल के लिए आईफोन बनाती है.


प्लांट में बनेंगे ये प्रोडक्ट


खबरों के अनुसार, कर्नाटक स्थित प्लांट में होन हाई प्रीसिजन इंडस्ट्री कंपनी मुख्य तौर पर ऐपल के आईफोन का विनिर्माण करेगी. इसके अलावा फॉक्सकॉन इस प्लांट का इस्तेमाल अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बनाने में भी कर सकती है. रॉयटर्स की एक सप्ताह पुरानी दूसरी खबर की मानें तो प्रस्तावित प्लांट में एयरपॉड्स भी बनाए जा सकते हैं. फॉक्सकॉन को हाल ही में ऐपल से इन वायरलेस ईयरफोन को बनाने का ऑर्डर मिला है.


ऐपल ने तय की है ये योजना


ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन अभी चीन के झेंगझोउ (Zhengzhou) शहर में स्थित प्लांट में ऐपल के लिए आईफोन बनाती है. इसके अलावा भारत में भी आईफोन का विनिर्माण शुरू हो चुका है. कोविड-19 के कारण आए व्यवधान के चलते झेंगझोउ प्लांट में प्रोडक्शन पर असर हुआ है. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के चलते भी कंपनियां चीन से अपना प्रोडक्शन शिफ्ट कर रही हैं. इन कारणों से फॉक्सकॉन चीन के बजाय अन्य विकल्पों पर गौर कर रही है. वहीं ऐपल ने साल 2027 तक अपने 50 फीसदी आईफोन का विनिर्माण भारत शिफ्ट करने की योजना तय की है.


ये भी पढ़ें: अडानी ग्रीन और अडानी टोटल पर अपर सर्किट, 02 को छोड़ समूह के सारे शेयर मजबूत