Karnataka Electricity: फ्री में बिजली देने से पहले इस राज्य ने बिलों में की रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानें डिटेल
Free Electric: इलेक्ट्रिकसिटी बिल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजली बिल में 70 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
एक जुलाई से कर्नाटक सरकार गृह ज्योति योजना के तहत फ्री बिजली का तोहफा देने जा रही है. इस बीच, कई उपभोक्ताओं की शिकायत है कि उन्हें इसका लाभ मिलने से पहले बिजली बिल बढ़कर आई है, क्योंकि कर्नाटक सरकार ने बिजली चार्ज में बढ़ोतरी की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजली टैरिफ में 70 फीसदी की गई है.
राज्य सरकार ने जुलाई से दिसंबर तक ईंधन और पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) भी लगाने की अनुमति दी है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ उपभोक्ताओं के बिजली बिल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि बिल की राशि में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि कुछ ने बताया कि 60 फीसदी का इजाफा हुआ है.
अचानक क्यों इतनी महंगी हुई बिजली बिल
कर्नाटक बिजली नियामक आयोग की ओर से बिजली बिल प्रस्ताओं की मंजूरी देने के बाद बिजली महंगी हो चुकी है. 12 मई के टैरिफ ऑर्डर के अनुसार, जून में 70 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा जून के बिल में अप्रैल का 70 पैसे प्रति यूनिट बकाया भी जोड़ा है. इसके अलावा, जून में 1.49 रुपये प्रति यूनिट का एफपीपीसीए चार्ज भी लगाया गया है और 1.81 रुपये प्रति यूनिट को जुलाई तक बढ़ाया गया है. ऐसे में जून के लिए टैरिफ में 2.89 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है.
कम होगी बिजली बिल की कीमत
कर्नाटक में रिकॉर्ड बिजली बिल में बढ़ोतरी से बैंगलोर विद्युत आपूर्ति कंपनी लिमिटेड (BESCOM) ने कहा कि जून के बिल ज्यादा दिख रहे हैं, लेकिन आने वाले महीने में बिल की रकम कम होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, कुछ लोगों को निगेटिव बिल मिला है. बेंगलुरु के कुछ निवासियों को -500 से -4,500 तक के निगेटिव बिल मिले हैं. एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, निगेटिव बिल सॉफ्टवेयर में बदलाव के कारण हुआ है, जिसे सुधारा जा रहा है.
क्या है कर्नाटक सरकार की फ्री बिजली योजना
कर्नाटक सरकार ने गृह ज्योति योजना के तहत लोगों को फ्री में बिजली देने का वादा किया है. इसके तहत 200 यूनिट से कम मुफ्त बिजली सभी घरों को दिया जाएगा, जिसे 1 जुलाई से लागू किया जाएगा. राज्य सरकार ने कहा कि भाग्य ज्योति और कुटीरा ज्योति जैसी येाजनाओं को इसमें मर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Deep Fried Stocks: 3 साल में ही 1000 फीसदी चढ़े इनके भाव, जानिए क्या होते हैं डीप फ्राइड स्टॉक?