Kartarpur Gurudwara: करतारपुर गुरुद्वारे में जाने वालों के लिए बड़ी खबर! जानें अब कितने रुपये तक ले जा सकते हैं कैश?
Reserve bank of India: आरबीआई ने कहा भारतीय नागरिक और ओसीआई कार्डधारक (OCI Cardholder) गुरुद्वारे दरबार साहिब की तीर्थयात्रा के दौरान 11,000 रुपये की राशि ले जा सकते हैं.
Pilgrims to Kartarpur Gurudwara: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को कहा कि भारतीय नागरिक और ओसीआई कार्डधारक (OCI Cardholder) करतारपुर साहिब कॉरिडोर (Kartarpur Sahib corridor) के जरिये पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारे दरबार साहिब की तीर्थयात्रा के दौरान 11,000 रुपये या अमेरिकी डॉलर के रूप में इतनी ही राशि ले जा सकते हैं, जो 25,000 रुपये की सामान्य सीमा के मुकाबले कम है.
नेपाल और भूटान में जानें कितने रुपये ले जा सकते हैं?
आपको बता दें विदेशी मुद्रा प्रबंधन विनियम, 2015 के मुताबिक, कोई भी भारतीय निवासी नेपाल और भूटान के अलावा किसी देश की मुद्रा में 25,000 रुपये तक के नोट ले जा सकता है. मुद्रा लाने के लिए भी यही सीमा लागू होती है.
ले जा सकते हैं 11 हजार रुपये
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि सरकार के परामर्श से रिजर्व बैंक ने फैसला किया है कि भारतीय पासपोर्ट धारकों के साथ ही भारतीय मूल के ओसीआई कार्डधारकों को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिये पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब की तीर्थयात्रा के दौरान भारत से जाते समय या वापसी करते समय अपने साथ 11,000 रुपये या अमेरिकी डॉलर के रूप में इतनी ही राशि साथ रखने की इजाजत होगी.’’
भारतीय सिख बिना वीजा के कर सकते हैं यात्रा
करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्धारे से जोड़ता है. चार किलोमीटर लंबा कॉरिडोर भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को दरबार साहिब जाने के लिए वीजा मुक्त पहुंच प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें:
Reliance Jio का बड़ा धमाका, अब सिर्फ 1 रुपये मिलेगा 30 दिनों के लिए फ्री डाटा