Gold and Silver Price Today: करवाचौथ (Karwa chauth 2021) पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है. अगर आप भी अपनी पत्नी को सोने की कोई ज्वैलरी गिफ्ट कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप आज के रेट्स जान लें. आज सर्राफा बाजार में गोल्ड का क्या भाव है. आपको बता दें धनतेरस (Dhanteras 2021) और दिवाली (Diwali 2021) से पहले ही सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आ गई है. इन दिनों बाजार में गोल्ड की डिमांड बढ़ने की वजह से सोने के रेट्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.
चेक करें क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव?
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम सोने की कीमत 47805 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमतों की बात करें तो 65294 रुपये प्रति किलोग्राम थी. 24 कैरेट गोल्ड के रेट्स की बात करें तो यहां 10 ग्राम का भाव 51170 रुपये के लेवल पर है. चेन्नई में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 49260 रुपये, मुंबई में 47660 रुपये और कोलकाता में 49710 रुपये है.
चेक करें यूपी में क्या है सोने का भाव?
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार की बात करें तो यहां भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. लखनऊ में 24 कैरेट सोना 48660 पर बिक रहा है. वहीं, चांदी 69900 रुपये प्रति किलोग्राम है. यूपी में 24 कैरेट सोना के रेट में 210 रुपये और 22 कैरेट गोल्ड के दामों में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई है.
8,395 रुपये सस्ता मिल रहा सोना
IBJA की वेबसाइट के हिसाब से देखें तो अगस्त 2020 में सोने ने 56200 रुपये के रिकॉर्ड लेवल को छुआ था. वहीं, आज के समय में गोल्ड की कीमत 47,805 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. बता दें इस समय सोना रिकॉर्ड लेवल से 8,395 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है.
मिस्ड कॉल के जरिए चेक कर सकते हैं गोल्ड का भाव
आप सोने की कीमतें अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा. इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप IBJA की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibja.co या ibjarates.com पर भी बिजिट कर सकते हैं.
कैसे चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता?
बता दें गोल्ड की खरीदारी करते समय आपको उसकी शुद्धता के बारे में भी जरूर जान लेना चाहिए. सोने की प्यूरिटी को चेक करने के लिए वैसे तो हॉलमार्क का इस्तेमाल किया जाता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. अगर यह नहीं लिखा होता है तो मतबल उसकी शुद्धता में कमी है.
यह भी पढ़ें: