Karwa Chauth Gift Ideas: आज पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन पत्नी अपने पति के लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. इस खास दिन पर पति अपनी पत्नी को शादार गिफ्ट्स देते हैं. आपने अपनी पत्नी के लिए क्या प्लान किया है. अगर अभी तक आपने कोई खास प्लान नहीं बनाया है तो हम आपकी इस काम में मदद कर सकते हैं महिलाओं को गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी बेहद पसंद आती है. आजकल बड़ी ज्वैलरी ब्रांड्स कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई तरह के नए कलेक्शन लॉन्च करती रहती है.
देश की कई बड़ी ज्वेलरी ब्रांड्स ने करवाचौथ, धनतेरस और दिवाली के लिए अपने खास कलेक्शन को लॉन्च किया है. अगर आपके पास समय की कमी है और आप मार्केट जाकर ज्वैलरी नहीं खरीद सकते हैं तो इसे आप घर पर बैठे-बैठे ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं. इससे आपको बेहतर क्वालिटी और रेट दोनों का लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं किन वेबसाइट्स से ज्वैलरी आप अच्छे डिस्काउंट पर ऑर्डर कर सकते हैं-
1. पीसी ज्वैलर
अगर आप अपनी पत्नी को इस करवाचौथ पर कुछ खास तोहफा देकर खुश करना चाहते हैं तो उनके लिए पीसी ज्वैलर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pcjeweller.com/ पर विजिट करके ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते हैं. पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के देशभर में 70 शहरों में 84 से अधिक शोरूम हैं. इस कंपनी के शुरुआत साल 2005 में दिल्ली के अपने पहले स्टोर से हुई थी.
2. तनिष्क
टाटा ग्रुप की तनिष्क (Tanishq) भारत के ज्वैलरी बाजार का एक बहुत बड़ा और विश्वसनीय ब्रांड है. इस कंपनी की शुरुआत साल 2005 में हुई थी. इसके बाद से ही कंपनी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है. तनिष्क में ग्राहकों को गोल्ड, सिल्वर, डायमंड और प्लेटिनम का बेहतरीन ऑप्शन मिलते हैं, करवा चौथ के मौके पर आप अपनी पत्नी के लिए डायमंड रिंग या मंगलसूत्र तनिष्क से भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इस समय तनिष्क अपने गोल्ड मेकिंग चार्ज पर ग्राहकों को 20% का छूट दे रहा है. इस ज्वैलरी को आप ऑनलाइन www.tanishq.co.in पर ऑर्डर कर सकते हैं.
3. ब्लूस्टोन
ब्लूस्टोन (Bluestone) ज्वैलरी ब्रांड की शुरुआत साल 2009 में हुई थी. अगर आपके पास समय की कमी हैं तो करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी के लिए ज्वेलरी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इसके अलावा आप धनतेरस और दिवाली के लिए शानदार ज्वेलरी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.bluestone.com पर ऑर्डर करना होगा.
4. कैरेटलेन
अगर आप अपनी पत्नी को करवा चौथ, धनतेरस (Dhanteras 2022) या दिवाली (Diwali 2022) के मौके पर इयररिंग्स, ब्रेसलेट या बैंगल्स आदि गिफ्ट करना चाहते हैं तो कैरेटलेन (Caratlane) की आधिकारिक वेबसाइट www.caratlane.com पर विजिट कर सकते हैं. इस कंपनी की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. इसका हेड क्वार्टर चेन्नई में स्थित हैं.
ये भी पढ़ें-