Indian Railways: कटनी-सिंगरौली रेलवे ट्रैक हो रहा डबल, इस ट्रेन पर पड़ेगा असर, बदला गया रूट
Indian Railways के West Central Railway के Jabalpur Division के Katni-Singrauli Rail Section पर रेलवे लाइन को डबल करने का काम शुरू हो चुका है.
West Central Railway Jabalpur Division: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के जबलपुर मंडल (Jabalpur Division) के कटनी-सिंगरौली रेल सेक्शन (Katni-Singrauli Rail Section) पर रेलवे लाइन को डबल करने का काम शुरू हो चुका है.
नॉन इन्टरलॉकिंग ब्लॉक
उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के कैप्टन शशि किरण के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) द्वारा जबलपुर मंडल पर कटनी-सिंगरौली रेलखण्ड के मडवासग्राम व निवास रोड स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के चलते नॉन इन्टरलॉकिंग ब्लॉक (Non Interlocking Block) लिया जा रहा है. ब्लॉक होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रह है.
यात्रियों को होगी परेशानी
इसके लिए मडवासग्राम व निवास रोड स्टेशनों (Marwasgram – Niwas Road Station) के बीच नॉन इन्टरलॉकिंग ब्लॉक की गई है. इसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) पर संचालित ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
इस ट्रैन का मार्ग चेंज
Train Number- 19607, कोलकाता-मदार रेलसेवा (Kolkata-Madar Rail Service) जो दिनांक 11.08.22 को कोलकाता से रवाना होगी. वह अपने निर्धारित मार्ग वाया गढवा रोड-सिंगरौली-कटनी मुडवारा (Garhwa Road-Singrauli-Katni Mudwara) के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गढवा रोड-पं. दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना जं.- कटनी मुडवारा (Garhwa Road-Pt. Deendayal Upadhyay-Prayagraj Chivki-Satna Jn.- Katni Mudwara) होकर संचालित होगी.
ये भी पढ़ें:
EV Charging Stations Delhi: EV चार्जिंग स्टेशनों के लिए देनी होगी कम फीस, देखें क्या है बदलाव