IPO in 2024: साल 2023 को आईपीओ का साल कहा जा रहा था. इसके बाद सभी ने अनुमान जताए थे कि 2024 में भी शेयर मार्केट पर आईपीओ का जलवा रहेगा. मगर, किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि साल 2024 के पहले ही हफ्ते में आईपीओ बाजार में गदर सी मच जाएगी. छोटी सी कंपनियां ऐसा कमाल करेंगी, जो दिग्गज कंपनियां भी करने में नाकाम रही हैं.
कौशल्या लॉजिस्टिक्स और केसी एनर्जी के आईपीओ छा गए
हम बात कर रहे हैं कौशल्या लॉजिस्टिक्स (Kaushalya Logistics) और केसी एनर्जी एंड इंफ्रा (Kay Cee Energy & Infra) के बारे में. ये दोनों ही कंपनियां एसएमई आईपीओ (SME IPO) लाई हैं. कौशल्या का 36.60 करोड़ रुपये का आईपीओ 29 दिसंबर को लॉन्च हुआ और 3 जनवरी को बंद होगा वहीं, केसी एनर्जी का 15.93 करोड़ रुपये का आईपीओ 28 दिसंबर को खुला और 2 जनवरी को बंद हो गया.
केसी एनर्जी के आईपीओ ने इतिहास रच दिया
chittorgarh.com के मुताबिक, इन दोनों ही कंपनियों को बाजार से जबरदस्त रिस्पोंस मिला है. मगर, सबको हैरान करते हुए केसी एनर्जी के आईपीओ ने इतिहास रच दिया है. एसएमई कंपनी का आईपीओ 1,052.45 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हुआ. इसका पब्लिक इश्यू रिटेल कैटेगरी में 1,311.10 गुना, क्यूआईबी 127.71 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 1,668.97 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसके शेयरों का अलॉटमेंट कल होगा. इसके शेयर 5 जनवरी को एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.
3 जनवरी को बंद हो जाएगा कौशल्या लॉजिस्टिक्स का आईपीओ
कौशल्या लॉजिस्टिक्स का आईपीओ 2 जनवरी की शाम तक 141.82 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसका पब्लिक इश्यू रिटेल कैटेगरी में 195.71 गुना, क्यूआईबी 4.55 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 209.79 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. अभी इसके सब्सक्रिप्शन में एक दिन और बाकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह आईपीओ भी अपने आखिरी दिन कीर्तिमान बनाएगा. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
दोगुने हो सकते हैं पैसे
केसी एनर्जी का आईपीओ ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है. इसका जीएमपी 65 रुपये पर चल रहा है. उधर, कौशल्या लॉजिस्टिक्स आईपीओ का जीएमपी भी 60 रुपये के प्रीमियम पर फिलहाल चल रहा है. इसके आगे और बढ़ने की उम्मीद है. बाजार विशेषज्ञों को उम्मीद है कि लिस्टिंग के दिन ये शेयर निवेशकों के पैसे को कम से कम दोगुना कर देंगे.
ये भी पढ़ें
Happy New Year 2024: जोमाटो को हर सेकेंड मिले 140 ऑर्डर, स्विगी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड