भारतीय शेयर बाजार के लिए बीते कुछ दिन ठीक नहीं रहे. विदेशी निवेशकों की बिकवाली और तीसरी तिमाही की आय को लेकर घरेलू निवेशकों की सतर्कता के बीच जहां एक ओर पूरा बाजार लाल रहा, वहीं कुछ कंपनियां निवेश के लिए अभी भी आकर्षक बनी हुई हैं.


ऐसी ही एक कंपनी है Kaynes Technology, जो भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) सेक्टर में तेजी से उभर रही है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Kaynes Technology के लिए खरीदारी की सिफारिश की है और इसके शेयर को BUY रेटिंग के साथ 9,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. आपको बता दें, इस वक्त Kaynes Technology के एक शेयर की कीमत 6,650.00 रुपये है.


क्या करती है कंपनी


2008 में स्थापित हुई Kaynes Technology, एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 42,636.29 करोड़ रुपये है. यह कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में काम करती है और भारत में सबसे तेजी से बढ़ती EMS कंपनी मानी जाती है. Kaynes Technology अपनी वैल्यू एडिशन और बैकवर्ड इंटीग्रेशन पर फोकस कर रही है.


आपको बता दें, कंपनी भारत में एंड-टू-एंड और IoT सॉल्यूशंस एनेबल्ड इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं देती है. इसके साथ ही, कंपनी ने FY21-24 के दौरान 62 फीसदी रेवेन्यू CAGR (Compound Annual Growth Rate) के साथ मजबूत बढ़त बनाए हुए है.


मोतीलाल ओसवाल ने क्या कहा


मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, Kaynes Technology इंडस्ट्री की ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रही है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में C&W (कैबिनेट और वायरिंग) क्षमताओं को बढ़ाया है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि मौजूदा स्तरों पर कंपनी के शेयर अगले एक साल में 37 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं.


पहले कितना दिया रिटर्न


Kaynes Technology के शेयर ने बीते कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.


पिछले 1 साल में: 156 फीसदी का रिटर्न


पिछले 6 महीने में: 63 फीसदी का रिटर्न


पिछले 3 महीने में: 20 फीसदी से अधिक का रिटर्न


पिछले 2 साल में: 775 फीसदी का दमदार रिटर्न


शेयर का 52 वीक हाई 7,824.95 रुपये और 52 वीक लो 2,425 रुपये है. वर्तमान में यह अपने रिकॉर्ड हाई से 17 फीसदी टूट चुका है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: राजीव बजाज ने दिया 90 घंटे काम वाले फॉर्मूले पर करारा जवाब, कह दी ये बड़ी बात