Kaynes Techonology India IPO: Kaynes Techonology के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज (Stock Excahnges) पर शानदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 32 फीसदी प्रीमियम के साथ 778 रुपये पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchange) पर लिस्ट हुआ है. लेकिन फिलहाल शेयर अपने हाई से नीचे आ गया है और अब शेयर 16 फीसदी की तेजी के साथ 680 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसी लिस्टिंग के साथ कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 3993 करोड़ रुपये है. Kaynes Techonology ने 587 रुपये रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ में निवेशकों से पैसे जुटाये थे.
Kaynes Techonology के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से शानदार रेस्पांस मिला था. आईपीओ 34.16 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ 10 नवंबर को खुला और 14 नवंबर तक निवेशक आईपीओ में आवेदन कर सकते थे. कंपनी ने 559 से 587 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया था. संस्थागत निवेशकों (Qualified Institutional Buyers ) का कोटा 98.47 गुना जबकि गैर संस्थागत निवेशकों का कोटा 21.21 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा 4.09 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
Kaynes Techonology ने 257 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों (Anchor Investors) से जुटाये हैं. एंकर निवेशकों को 587 रुपये के भाव पर शेयर अलॉट किए गए हैं. एंकर निवेशकों को कुल 43.76 लाख शेयर्स अलॉट किए गए हैं. इन एंकर निवेशकों में Nomura के अलावा Goldman Sachs के अलावा एक्सिस म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के अलावा आदित्य बिरला, टाटा म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और WhiteOak Capital शामिल है.
कंपनी ने आईपीओ के जरिए जो पैसे जुटाये हैं वो कर्ज चुकता करने के साथ मैसूर और मानसेर के मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और वर्किंग कैपिटल जरुरतों पर खर्च करेगी. कंपनी अपनी दूसरी कंपनी केयस इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग ( Kaynes Electronics Manufacturing) की नई फैसिलिटी बनाने के लिए भी निवेश करेगी.
ये भी पढ़े
Milk Price Hike: महंगाई ने बिगाड़ा घर का बजट, जानें जुलाई 2021 के बाद कितनी बार बढ़े दूध के दाम?