अटल पेंशन योजना (APY) वर्ष 2015 में शुरू की गई थी. इस स्कीम में महज थोड़ी सी राशि जमा करते रहने पर 60 साल की उम्र के बाद मंथली पेंशन की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है. इस योजना के लिए आपका बैंक या पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट होना आवश्यक है. यह योजना मुख्य रूप से गरीबों, वंचितों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए है. अटल पेंशन योजना से कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है लेकिन उसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. 60 साल के बाद आपको मिलने वाली मासिक पेंशन 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये के बीच हो सकती है. पेंशन की राशि इस बात पर निर्भर होगी कि आपने हर महीने कितना योगदान किया.
बता दें कि अटल पेंशन योजना को पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से 1 जून 2015 को शुरू किया गया था. आप हर महीने 1000 रूपए की मंथली पेंशन चाहते हैं और आपकी उम्र 18 साल है. इसके लिए आपको 42 साल तक हर महीने 42 रुपए जमा करने होंगे. वहीं, 5,000 रुपये पेंशन के लिए आपको 60 साल पूरे होने तक हर माह 210 रुपये जमा करने होंगे. वहीं 40 साल की उम्र वालों को 1000 रूपए की मंथली पेंशन के लिए हर महीने 291 रुपए 20 साल तक जमा करवाने होंगे. 2000, 3000, 4000 या फिर 5000 रूपए प्रति माह पेंशन चाहने वालों के लिए उनकी उम्र के हिसाब से प्रतिमाह का प्रीमियम देना होगा.
अटल पेंशन योजना के तहत करीब 2.28 करोड़ अंशधारक रजिस्टर्ड हैं. अटल पेंशन योजना में आप जो भी राशि जमा करेंगे उस पर आपको इनकम टैक्स छूट मिलेगी. योजना का संचालन पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की तरफ से किया जाता है. अगर आप अटल पेंशन योजना का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से फॉर्म भर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
आप घर बैठे ऑनलाइन बदल सकते हैं अपने आधार कार्ड में पता, यहां जानें पूरा प्रोसेस
आप घर बैठे SBI इंटरनेट बैंकिंग को कर सकते हैं लॉक और अनलॉक, यहां जानिए पूरा प्रोसेस