Tatkal Ticket Booking : आप जब भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) से सफर करते है, इससे पहले आपको टिकट बुक करना पड़ता है. कई बार ऐसा होता है कि आपको अचानक ट्रेन से सफर करना पड़ जाता है. अब ऐसे में तत्काल टिकट लेना पड़ता हैं. जबकि तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) मिल जाए यह कंफर्म नहीं होता है. इस खबर में आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आपको Tatkal Rail Ticket Booking में कभी कोई दिक्कत नहीं होगी. और आपको हमेशा कंफर्म टिकट मिलेगी.


ऐसे मिलेगी टिकट 
रेलवे के साथ IRCTC भी टिकट बुकिंग (Ticket Booking Option) में बदलाव करता रहता है. जिससे यात्रियों के लिए बुकिंग आसान हो सके. IRCTC ने एक और बड़ा बदलाव किया है, जिससे आपको टिकट मिलने में कठिनाई नहीं होगी. अपने यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर बदलाव करता रहता है. 


समय का ध्यान रखें 
आपको बता दे कि AC Tatkal Ticket Booking सुबह 10 बजे से शुरू होती है,जबकि Sleeper Class Booking सुबह 11 बजे से शुरू होती है. तत्काल टिकट बुकिंग में समय मायने रखता है. अगर आप सही समय पर बुकिंग कर लेते हैं तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी और टिकट मिल जाएगी, नहीं आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


ऐसे बुक करे Tatkal Ticket



  • Tatkal Ticket Booking करने से पहले अपने आपको ट्रैवल लिस्ट (Travel List) तैयार रखें.

  • इससे आपको दोबारा यात्रियों की डिटेल IRCTC की वेबसाइट पर दर्ज नहीं करनी होगी.

  • एक बार ट्रैवल लिस्ट (Travel List) तैयार होने के बाद आप उसे सेव करके रख सकते हैं.

  • इसके बाद जैसे ही बुकिंग (Booking) शुरू होगी आपको बस Confirm पर जाना होगा.

  • Travel List का चयन करते ही खुद सब यात्रियों की डिटेल दर्ज हो जाएगी.

  • Tatkal Ticket बुक करते समय आपको डिटेल दोबारा भरने की जरूरत नहीं होगी.

  • आप जैसे ही ट्रैवल लिस्ट का चयन करेंगे तो खुद ही सभी यात्रियों की डिटेल फिल हो जाएगी.

  • अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा.

  • इसके बाद यहां आप UPI, Credit/Debit Card का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें 


8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सबसे बुरी खबर, जानिए 8वें वेतन आयोग के गठन पर सरकार ने संसद में क्या कहा


Electricity Amendment Bill: विपक्ष के विरोध के बीच बिजली संशोधन कानून लोकसभा में पेश, स्थाई समिति के पास भेजा गया विधेयक