आज के दौर में इंश्योरेंस (Insurance) लेना काफी जरूरी हो गया है, चाहें वह लाइफ इंश्योरेंस हो, हेल्थ इंश्योरेंस हो, व्हीकल इंश्योरेंस हो या ट्रैवल इंश्योरेंस हो. इन सबके बीच लोगों को अब अपनी इनकम और इंश्योरेंस के बीच संतुलन बनाना पड़ता है. वैसे तो सभी तरह के इंश्योरेंस का प्रीमियम अलग होता है, लेकिन सही जानकारी होने पर आप किफायती दामों पर इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर अपना बजट मेंटेन कर सकते हैं. बेहतर और किफायती पॉलिसी की जानकारी के लिए अब आपको किसी बीमा कंपनी के दफ्तर या एजेंट के पास चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. स्मार्टफोन या लैपटॉप के जरिए आप घर बैठे इंश्योरेंस कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप तमाम कंपनियों की पॉलिसी की आसानी से तुलना कर बेस्ट प्लान भी डिसाइड कर सकते हैं.

सभी कंपनियों के प्लान करें कंपेयर

इंश्योरेंस लेते वक्त टॉप कंपनियों के प्लान कंपेयर कर लें. अपनी उम्र और इनकम के हिसाब से पॉलिसी का चयन करें, ताकि भविष्य में बेहतर लाभ मिल सके. यह भी ध्यान रखें कि बीमा कंपनी भरोसेमंद होनी चाहिए, ताकि किसी भी संकट के दौरान आपका पैसा ना डूबे. साथ ही आपको और आपके परिवार को एक सुरक्षित कल मिल सके. हर कंपनी के अलग नियम होते हैं, ऐसे में ध्यान रखें कि ज्यादा फायदा और कवर देने वाली कंपनी का ही चयन करें. इससे आप पैसों की बचत कर सकते हैं.

 

अपनी इनकम के हिसाब से रखें प्रीमियम

कई बार आपको लगता है कि ज्यादा प्रीमियम होने पर ही ज्यादा रिटर्न मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं होता. कुछ कंपनियां ऐसी पॉलिसी भी ऑफर करती हैं, जिनका इंश्योरेंस कम और कवर ज्यादा होता है. यह सुविधा खासतौर से कम उम्र वाले लोगों को आसानी से मिल जाती है. टर्म इंश्योरेंस में आप अपने बजट के हिसाब से प्रीमियम रख सकते हैं और इनकम बढ़ने पर अपना प्रीमियम भी टॉप अप कर सकते हैं. कई कंपनियां तो टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) में आपकी सालाना इनकम का 25 गुना कवर देती हैं.

 

राइडर्स को करें एड

इंश्योरेंस लेते वक्त आप कुछ एक्स्ट्रा (राइडर्स) जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे, लेकिन इसके फायदे भी काफी हैं. कई बार आपको राइडर्स लेने के बाद अलग इंश्योरेंस कराने की भी जरूरत नहीं पड़ती. उदाहरण के लिए- अगर आप टर्म इंश्योरेंस के साथ क्रिटिकल इलनेस का राइडर जोड़ते हैं, तो भविष्य में कभी भी इमरजेंसी होने पर हेल्थ इंश्योरेंस के अलावा आपको इससे पैसा मिल जाएगा. अगर आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है, तब भी ये राइडर्स आपको कवर देंगे. राइडर्स को एड करने का ऑप्शन आपको इंश्योरेंस कराते वक्त मिलता है. इसको भी इंश्योरेंस की तरह अपनी सुविधा के अनुसार एड कराया जा सकता है. आप एक इंश्योरेंस के साथ कई राइडर्स को एड कर सकते हैं. राइडर्स का अमाउंट आपके इंश्योरेंस के प्रीमियम में जुड़ जाता है.

 

ऑनलाइन पॉलिसी लेना है किफायती

अगर आप अपने पैसे बचाना चाहते हैं, तो इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन ले सकते हैं. कई बार बीमा एजेंट लोगों को डराते हैं कि ऑनलाइन पॉलिसी लेने पर क्लेम स्वीकार नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. ऑनलाइन पॉलिसी भी ऑफलाइन के बराबर होती है और कंपनी क्लेम देने से इंकार नहीं कर सकती. अगर आप ऑनलाइन पॉलिसी लेना चाहते हैं, तो कंपनी के कस्टमर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं. ऑनलाइन पॉलिसी लेने पर आपको कुछ छूट मिलती है, जो ऑफलाइन में नहीं मिलती.