500-1000 के पुराने नोट हैं तो सावधानः लग सकता है 10 हजार तक जुर्माना
नई दिल्लीः अगर आपके पास अभी भी 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बचे हुए हैं तो इनसे छुटकारा पा लीजिए. सरकार 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट रखने वालों पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है और ये जुर्माना 10 हजार रुपये तक हो सकता है. 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन इससे जुड़ा विधेयक संसद में पेश गया था और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को आधिकारिक रूप से बंद करने के लिए लोकसभा में नोटबंदी विधेयक पेश कर दिया है जिसमें जुर्माने के प्रावधान हैं.
नहीं बदल पाएंगे 500-1000 रुपये के पुराने नोट वहीं सरकार के सूत्रों ने भी इन खबरों को खारिज कर दिया है कि 31 मार्च से पहले पुराने नोट जमा करने का एक आखिरी मौका सरकार दे सकती है. इससे उलट सरकार अब पुराने नोट मिलने पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. इस खबर के बाद जिनके पास 500 और 1000 के पुराने नोट बचे हैं उनके लिए नोट बदल पाने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं. सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में एक बिल पेश किया जिसमें पुराने नोट मिलने पर कुछ मामलों को छोड़कर 10000 रुपये तक का जुर्माना करने का प्रावधान रखा गया है और अगर ये बिल पास हो गया तो लोगों को पुराने नोट रखने पर जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.
क्या है नोटबंदी विधेयक का इतिहास बीते साल 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा करने के बाद सरकार ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के लिए दिसंबर 2016 में अध्यादेश जारी किया था. संसद में ये अध्यादेश पेश किया जा चुका है और इसके आधार पर जल्द ही कानून बनाया जा सकता है. ये अध्यादेश पास हो जाने के बाद कानून की शक्ल ले लेगा. कानून बन जाने के बाद जनके पास 500 और 1000 रुपये के नोट ज्यादा की संख्या में होंगे उनको 10 हजार रुपये तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट सत्र के दौरान बिल पेश किया जिसके तहत 500 और 1000 रुपये पर औपचारिक प्रतिबंध की बात कही गई है. यह विधेयक उस अध्यादेश की जगह लेगा जो दिसंबर 2016 में जारी नोटबंदी के बाद जारी किया गया था. अगर राज्यसभा में यह बिल 2 हफ्ते के बाद भी पास होकर वापस नहीं लौटता, तो इसे पास किया हुआ मान लिया जाएगा. इस विधेयक के मुताबिक, 500 और 1000 रुपए की पुरानी करेंसी रखने पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
किन लोगों के नोट बदल पाएंगे? आरबीआई पहले ही ऐलान कर चुका है कि 9 नवंबर से 30 दिसंबर तक विदेश में रहे भारतीयों को ही पुराने नोट बदलवाने की छूट है जबकि एनआरआई 30 जून तक ऐसा कर सकते हैं. लिहाजा 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने के लिए आम लोगों को फिर से एक मौका मिलने की खबरों में कोई दम नहीं है. आरबीाई अपने नोटिफिकेशन में भी ये साफ कर चुका है कि विदेश में रहे भारतीयों और एनआरआई के अलावा किसी और को 500-1000 के पुराने नोट बदलवाने की छूट नहीं है. कई लोगों के पास अब भी पुराने नोट निकल रहे हैं जिन्हें वे बदलवाना चाहते हैं लेकिन अब उनके पास नोट बदलने का मौका नहीं है.