Kerala First Vande Bharat Express Train Fare: देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी देश के पहले वाटर मेट्रो का भी उद्घाटन करेंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात केरल को दी जा रही है, जहां पहली बार ये सेमी हाई स्पीड वाली ट्रेन चलेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 अप्रैल यानी कल तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच पहली बार चलाई जाएगी. ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन से मंगलवार को रवाना की जाएगी. ये ट्रेन 11 जिलो को कवर करेगी, जिसमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, थ्रिसर, पालक्कड, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड शामिल हैं.
5 घंटे में 11 जिलो को करेगी कवर
तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलने वाली ये ट्रेन 14 रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी. प्रधानमंत्री ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 25 अप्रैल को पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिए मैं उत्साही हूं. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के चलने से पर्यावरण और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 18 अप्रैल को केरल के लिए पहले वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की जानकारी दी थी. ये ट्रेन 5 घंटे में 11 जिलो को कवर करेगी.
ट्रेन का रूट और टाइमटेबल
कासरगोड-तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली ये ट्रेन 26 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी. यह रात 10.35 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी. वापसी के दौरान ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम से सुबह 5.20 बजे रवाना होकर दोपहर 1.25 तक कासरगोड पहुंचेगी. यह 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन होगी. यह ट्रेन 110 किमी से लेकर 130 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चलती है.
कितना लगेगा किराया
किराए की बात करें तो तिरुवनंतपुरम कासरगोड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किराया चेयरकार के लिए 1590 रुपये है. एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2880 रुपये है. दोनों के बीच की दूरी 586 किलोमीटर है. तिरुवनंतपुरम और कोल्लम का किराया 435 रुपये चेयरकार के लिए 820 रुपये एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए होगा.
ये भी पढ़ें