Kerala Lottery Winner Anoop: हाल ही में केरल के ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर अनूप ने लॉटरी में 25 करोड़ जीत कर रातोंरात अमीर (Became Rich Overnight) बन गए। हालांकि, उनके लिए अलादीन का चिराग साबित हुई यह लॉटरी वास्‍तव में उनके गले की फांस बन गई है। केरल में तिरुवनंतपुरम के रहने वाले अनूप 18 सितंबर को 25 करोड़ रुपये की ओणम बंपर लॉटरी (Onam Bumper Lottery) के विजेता बने थे। इससे पहले उनकी योजना थी कि वे मलेशिया जाकर शेफ यानी रसोइए की नौकरी करेंगे। लॉटरी जीतना अब उनके लिए परेशानी की वजह बन गया है। 
हाल ही अनूप ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड कर कहा कि लॉटरी जीतने के बाद से उसे लगातार अपने रहने का ठिकाना बदलना पड़ रहा है। मुश्किल यह है कि उसके दूर-दराज के रिश्‍तेदार और दोस्‍त उससे कर्ज मांगने उसके घर पहुंच रहे हैं। फेसबुक वीडियो में अनूप ने कहा है कि अभी तक उसे लॉटरी के पैसे तो मिले नहीं, उल्‍टे लोग आर्थिक मदद लेने के लिए उसके पीछे ही पढ़ गए हैं। 
लॉटरी विजेता अनूप ने दुखी होकर फेसबुक पर अपलोडेड वीडियो में कहा, 'मुझे लगातार अपना ठिकाना बदलना पड़ रहा है। मैं अपने रिश्‍तेदार के यहां रहने गया लेकिन किसी तरह लोगों ने वहां का पता भी लगा लिया और पहुंच गए पैसे मांगने। मेरा बच्‍चा बीमार है और इसलिए अब मैं अपने घर आ गया हूं। मैं अपने बच्‍चे को अस्‍पताल भी नहीं ले जा सकता क्‍योंकि मेरे घर आ कर लोग कर्ज मांग रहे हैं। अभी तक मुझे लॉटरी के एक भी पैसे नहीं मिले हैं।'
अनूप ने कहा कि जब उसकी लॉटरी लगी तो वह बेहद खुश था लेकिन परिस्थितियां अब बदल गई हैं और वह अब अपने ही घर में नहीं रहा सकता। उसने कहा कि अब तो उसके पड़ोसी भी चिढ़ गए हैं क्‍योंकि दूर-दराज से पैसों की मदद मांगने आने वाले लोग आस-पड़ोस के घरों और इलाकों में ही अपना ठिकाना बना चुके हैं। 
इस साल के ओणम बंपर लॉटरी ने अधिकतम प्राइज 25 करोड़ रुपये दिए। अनूप ने भगवती एजेंसी से शनिवार की रात को लकी टिकट खरीदा था। केरल लॉटरी के अनुसार अनूप का टिकट नंबर TJ 750605 (Winning Lottery Number) था, जिसकी बदौलत उसने 25 करोड़ रुपये जीते। टैक्‍स कटने के बाद उसे संभवत- 15 करोड़ रुपये मिलेंगे। अनूप पिछले 22 साल से लॉटरी के टिकट खरीद रहा था और बीते दिनों उसने कुछ 100 रुपये से अधिकतम 5,000 रुपये तक की प्राइज मनी जीती थी। 
यह पूछे जाने पर कि लॉटरी से मिलने वाले पैसों का इस्‍तेमाल वह कहां करेगा, अनूप ने बताया कि वह सबसे पहले अपने परिवार के लिए एक घर बनाएगा और अपने ऊपर के कर्ज को चुकता करेगा। इसके अलावा, रिश्‍तेदारों को आर्थिक मदद देगा और केरल में परोपकार के लिए कुछ राशि का दान करेगा।